Move to Jagran APP

यह कंपनी दे रही 76 रुपये में 1 जीबी इंटरनेट डाटा, जानें कैसे करें एक्टिवेट

एयरसेल की प्रेस रिलीज में कहा गया है, “ऑनलाइन रिचार्ज कराने का ट्रेंड बढ़ रहा है जिससे यूजर्स अपने मुताबिक प्लान चुन सकते हैं। ऐसे में हमने मोबाइल एप के जरिए स्पेशल डाटा और कॉलिंग पैक्स लॉन्च किए हैं”

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 04:08 PM (IST)
Hero Image
यह कंपनी दे रही 76 रुपये में 1 जीबी इंटरनेट डाटा, जानें कैसे करें एक्टिवेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही डाटा वार में एयरसेल भी कूद गई है। कपंनी ने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 76 रुपये में 1 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता के साथ 10 दिनों की होगी। यह ऑफर एयरसेल की एप के जरिए ही दिया जाएगा। एयरसेल की प्रेस रिलीज में कहा गया है, “ऑनलाइन रिचार्ज कराने का ट्रेंड बढ़ रहा है जिससे यूजर्स अपने मुताबिक प्लान चुन सकते हैं। ऐसे में हमने मोबाइल एप के जरिए स्पेशल डाटा और कॉलिंग पैक्स लॉन्च किए हैं”।

कंपनी देगी फुल टॉकटाइम ऑफर:

एयरसेल 86 रुपये में एक फुल टॉकटाइम प्लान भी दे रही है। इसके साथ ही 100 एमबी डाटा भी दिया जाएगा। यह ऑफर भी एयरसेल एप के द्वारा ही लिया जा सकता है। कंपनी का आधिकारिक एप Aircel's app - Aircel App-Recharge & BillPay को गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या है विश्लेषकों का कहना?

विश्लेषकों की मानें तो रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम बाजार में कॉम्पटीशन बढ़ा दिया है। साथ ही मौजूदा कंपनियों को भी कम कीमत में टैरिफ पेश करने पर मजबूर किया है। हर कंपनी अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए नए प्लान्स पेश कर रही हैं या फिर मौजूदा प्लान्स की कीमत कम कर रही हैं। 

वहीं, इससे पहले कंपनी ने अपने एक डाटा प्लान की कीमत में कटौती की थी। एयरसेल ने अपने ग्राहकों को महज 24 रुपये में 1 जीबी 3जी डाटा देने की घोषणा की थी। ये ऑफर फिलहाल बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर, चेन्नई, कर्नाटक, आंधप्रदेश, ओडिशा, कोलकाता और नॉर्थ इस्ट के ग्राहकों के लिए जारी किया गया है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को पहले 329 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें उन्हें 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। जैसे ही यह डाटा खत्म होगा, ग्राहक 24 रुपये देकर 1 जीबी 3जी डाटा का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान को पेश करने के बाद एयरसेल भी प्राइस वार की रेस में शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें:

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट और कैशबैक

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 भारत में जल्द देगा दस्तक, 5जी तकनीक पर करेगा काम

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री