Move to Jagran APP

यह कंपनी महज 24 रुपये में देगी 1जीबी 3G डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

कंपनी ने अपने ग्राहकों को महज 24 रुपये में 1 जीबी 3जी डाटा देने की घोषणा की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 14 Feb 2017 10:07 AM (IST)
यह कंपनी महज 24 रुपये में देगी 1जीबी 3G डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियां लगातार अपने डाटा प्लान्स में लगातार कटौती कर रही हैं। एयरटेल और वोडाफोन के बाद एयरसेल ने भी अपने डाटा प्लान की कीमत को कम कर दिया है। एयरसेल ने अपने ग्राहकों को महज 24 रुपये में 1 जीबी 3जी डाटा देने की घोषणा की है। ये ऑफर फिलहाल बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर, चेन्नई, कर्नाटक, आंधप्रदेश, ओडिशा, कोलकाता और नॉर्थ इस्ट के ग्राहकों के लिए जारी किया गया है। एयरसेल के अधिकारी ने कहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमत में इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी देना चाहती है।

क्या है प्लान: इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को पहले 329 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें उन्हें 28 दिनों की वैधता के साथ 2जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। जैसे ही यह डाटा खत्म होगा, ग्राहक 24 रुपये देकर 1जीबी 3जी डाटा का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान को पेश करने के बाद एयरसेल भी प्राइस वार की रेस में शामिल हो गई है।

इससे पहले भी कंपनी ने दो प्लान लॉन्च किए थे। पहला प्लान महज 23 रुपये का है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी। इसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। ये कॉल्स लोकल और एसटीडी हो सकती हैं। वहीं, दूसरा प्लान 328 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बातचीत कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें 500 एमबी 3G डाटा और 4G हैंडसेट पर 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

यह भी पढ़े,

आंखों के इशारे पर अनलॉक होगा iPhone, आइरिस स्कैनिंग होगी सबसे बड़ी खासियत

महज 2233 रुपये प्रति महीना में घर ले जाएं Yu Yureka Plus स्मार्टफोन, जानें कैसे

रिलायंस जिओ इफेक्ट: 10 साल में पहली बार आईडिया को लगा ये बड़ा झटका