Move to Jagran APP

एयरटेल का यह नया कॉम्बो प्लान दे रहा समान कीमत पर जियो से अधिक डाटा

अगर अब तक आपको रिलायंस जियो के कॉम्बो प्लान्स ही पसंद आते थे तो अब एयरटेल भी इस दौड़ में टक्कर दे रहा है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 09 Nov 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
एयरटेल का यह नया कॉम्बो प्लान दे रहा समान कीमत पर जियो से अधिक डाटा

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम इंडस्ट्री की नंबर वन कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान पेश किया है। इसके अंतर्गत यूजर्स को पहले से अधिक डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने खासतौर से केरल यूजर्स के लिए दीपम प्लान जारी किया है। यह प्लान नए यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

एयरटेल क्या कर रहा है ऑफर?

नए प्लान के तहत एयरटेल 1.5GB डाटा प्रतिदिन दे रहा है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कालिंग मिल रही है। इसी के साथ 3000 टेक्स्ट मैसेज का लाभ भी मिलेगा। एयरटेल का यह नया अपडेट रिलायंस जियो के कॉम्बो प्लान्स को टक्कर देगा। हालांकि, एयरटेल समान कीमत पर एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है लेकिन इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है। वहीं, रिलायंस जियो 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज दे रहा है। एयरटेल ने 250 मिनट प्रति दिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा भी रखी है।

बीएसएनएल दीपम प्लान:

इस प्लान की कीमत 44 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 20 रुपये का टॉकटाइम और 500 एमंबी डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो दूसरे नेटवर्क से बीएसएनएल के नेटवर्क पर पोर्ट करते हैं या फिर नया कनेक्शन लेते हैं। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। बीएसएनएल टू बीएसएनएल वॉयस कॉलिंग के लिए 1 पैसे/सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। वहीं, बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1.2 पैसे/सेकेंड का शुल्क देना होगा। इसके अलावा लोकल एसएमएस के लिए 25 पैसे/मैसेज, एसटीडी एसएमएस के लिए 38 पैसे/मैसेज और आईएसडी एसएमएस के लिए 5 रुपये/मैसेज का शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें:

Paypal ने की भारत में कारोबार शुरू करने की घोषणा, पेटीएम के लिए बड़ी चुनौती

एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी पेश किया डाटा रोलओवर प्लान

मोटो X4 और वनप्लस 5T होंगे इस महीने लॉन्च, जानें इनसे जुड़ी जानकारी