एयरटेल और वोडाफोन ने शुरु की केवाइसी स्कीम, अब कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट होगी सिम
एयरटेल और वोडाफोन कंपनी आधार कार्ड नंबर पर आधारित ई-केवाइसी स्कीम शुरु कर रही है। इसके तहत प्री-पेड और पोस्टपेड नंबर लेने के लिए उपभोक्ताओं के पास उनका आधार कार्ड नंबर होना चाहिए
एयरटेल और वोडाफोन कंपनी आधार कार्ड नंबर पर आधारित ई-केवाइसी स्कीम शुरु कर रही है। इसके तहत प्री-पेड और पोस्टपेड नंबर लेने के लिए उपभोक्ताओं के पास उनका आधार कार्ड नंबर होना चाहिए। आपको बता दें कि दोनों ही कंपनियां अपने 4,500 से ज्यादा स्टोर और मिनी स्टोर्स पर ये सुविधा उपलब्ध कराएंगी। इस प्रक्रिया के जरिए सिम को तुरंत एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
एयरटेल और वोडाफोन कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते नया कनेक्शन लेने वालों की सिम कुछ ही मिनटों में चालू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हमने आधार आधारित ई-केवाइसी समाधान उपलब्ध कराने तथा दो सर्कलों में इसका परीक्षण करने के लिए दूरसंचार विभाग के साथ साझेदारी की है।
दूरसंचार मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि आधार लिंक सिम तुरंत चालू कर दी जाएगा। इसके साथ ही ये भी बताया कि पहले से चल रहे सिम को कंपनियां इस प्रक्रिया के तहत नहीं बेच पाएंगी। इसके अलावा ग्राहकों के लिए सिम शुल्क में भी कटौती हो जाएगी।
यह भी पढ़े,
सैमसंग के 32 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी पर मिल रहा है 16500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट
12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा और 4जीबी रैम से लैस एचटीसी 10 पर मिल रहा है 6700 रुपये का डिस्काउंट