रिलायंस Jio से छेड़ी एयरटेल ने खुली जंग, देशभर में फ्री रोमिंग का किया ऐलान
एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर रोमिंग फ्री कर दी है| अब एयरटेल यूजर्स को रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स, एसएमएस और डाटा पर कोई चार्ज नहीं देना होगा| इसके साथ ही रोमिंग के समय आउटगोइंग कॉल्स पर भी कोई प्रीमियम शुल्क नहीं लगेगा
नई दिल्ली| रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर तो 31 मार्च को खत्म होने वाला है, लेकिन कंपनी अपने यूजर्स को अभी भी सबसे कम टैरिफ देने में पीछे नहीं रही| इसी प्रतिस्पर्धा के चलते अब तक अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने कई सस्ते प्लान लॉन्च किये| इसी क्रम में सुबह से खबर थी की देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल देश में रोमिंग चार्जेज खत्म करने पर विचार कर रही है| अब खबर आयी है की एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर रोमिंग फ्री कर दी है| अब एयरटेल यूजर्स को रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स, एसएमएस और डाटा पर कोई चार्ज नहीं देना होगा| इसके साथ ही रोमिंग के समय आउटगोइंग कॉल्स पर भी कोई प्रीमियम शुल्क नहीं लगेगा|
इससे पहले मार्किट में यही खबर थी की, 'कंपनी अब इनकमिंग कॉल्स, मेसेज पर रोमिंग चार्जेज को पूरी तरह खत्म करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा आउटगोइंग कॉल्स पर भी कोई प्रीमियम चार्ज नहीं किया जाएगा।' इसके अलावा नेशनल रोमिंग अडिशनल डाटा चार्जेज भी नहीं लागू होंगे। यही नहीं कंपनी ओवरसीज ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ऐक्टिवेशन ऐंड बिलिंग की प्रक्रिया को भी आसान करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है कि इससे फॉरन ट्रैवल करने वाले लोगों के बीच उसके इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स का यूज बढ़ेगा।