Move to Jagran APP

Airtel ने कम की इस प्लान की कीमत, दे रही फ्री कॉलिंग और 4जी डाटा

प्रीपेड के बाद एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान myPlan Infinity में बदलाव कर दिया है। नए प्लान के तहत यूजर्स को ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 08 Mar 2017 03:10 PM (IST)
Hero Image
Airtel ने कम की इस प्लान की कीमत, दे रही फ्री कॉलिंग और 4जी डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के प्राइम प्लान की लॉन्चिंग के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ गई है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए हर कोशिश कर रही है। प्रीपेड के बाद एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान myPlan Infinity में बदलाव कर दिया है। नए प्लान के तहत यूजर्स को ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि नए प्लान में यूजर को क्या-क्या मिलेगा।

क्या है नया प्लान?

इनफिनिटी प्लान की कीमत 549 रुपये थी। इसके तहत 3 जीबी 4जी डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग में मुफ्त इनकमिंग जैसी सुविधाएं दी जा रही थीं। कंपनी ने अब इस प्लान की कीमत 499 रुपये कर दी है। साथ ही 3 जीबी डाटा को बढ़ाकर 4 जीबी कर दिया है। इसके अलावा कुछ और प्लान्स में भी बदलाव किया गया है। अब 799 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 999 रुपये वाले प्लान में 8 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही 1,199 रुपये में 11 जीबी 4जी डाटा और 1,599 रुपये में 16 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इन सभी प्लान के साथ एयरटेल की म्यूजिक और मूवीज एप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान:

कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पेश किया था। इसके तहत यूजर्स को 28 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसमें यूजर को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा (500 एमबी डाटा दिन के लिए और 500 एमबी डाटा रात के लिए) मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान की कीमत 345 रुपये है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

यह भी पढ़े,

शाओमी Mi 6 की स्पेसिफिकेशन्स हुए Leak, इन 10 फीचर्स से हो सकता है लैस

1 लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च होगा Nokia 3310 का यह प्रीमियम वर्जन, जानें क्या होगा खास

महज 12999 रुपये में एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होता है Xiaomi Redmi Note 4