एयरटेल डिजिटल ने पॉकेट टीवी सेवा शुरू की
डीटीएच ऑपरेटर एयरटेल डिजिटल टीवी ने भी पॉकेट टीवी सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए शुरू की गई है। पॉकेट टीवी एप को गूगल प्ले से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर को हर माह 60 रुपये का शुल्क देना होगा।
By Edited By: Updated: Sat, 29 Mar 2014 12:09 PM (IST)
नई दिल्ली। डीटीएच ऑपरेटर एयरटेल डिजिटल टीवी ने भी पॉकेट टीवी सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए शुरू की गई है।
पॉकेट टीवी एप को गूगल प्ले से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर को हर माह 60 रुपये का शुल्क देना होगा। कंपनी के मुताबिक यह ऐप टीवी और मोबाइल फोन का कन्वर्जेस है। इसके जरिए यूजर 150 से ज्यादा टीवी चैनलों को लाइव देख सकेंगे। चुनिंदा पुराने कार्यक्रम भी देखे जा सकेंगे। साथ ही 10 हजार से ज्यादा वीडियो तक एक्सेस, चैनल और वीडियो फिल्टर सुविधा, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड, फेवरिट चैनल सेट करने की सुविधा, सोशल मीडिया इंटीग्रेशन, प्रोग्राम रिमाइंडर सेट करना जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। पढ़ें: एयरटेल से बात करने पर देने होंगे ज्यादा पैसे