एयरटेल ने लॉन्च किया जिओ जैसा प्लान, तीन महीने तक मिलेगा फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिए एक ब्राडबैंड योजना V-Fiber लॉन्च की है
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिए एक ब्राडबैंड योजना V-Fiber लॉन्च की है। इसके तहत यूजर्स को तीन महीने तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ इंटरनेट डाटा भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह ऑफर देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई के लिए है। एयरटेल के मुताबिक, कंपनी ने अपने नेटवर्क को और भी ज्यादा मजबूत किया है, जिससे वो अपने यूजर्स को फिक्स्ड लाइन फोन के जरिए बेहतर डाटा कनेक्टिविटी दे सके।
क्या है प्लान?इसके लिए ग्राहकों को बस V-Fiber राउटर लेना होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस राउटर की कीमत का ऐलान नहीं किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने V-Fiber से चलने वाले फिक्सड लाइन फोन्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर डाटा देने के लिए अपनी नेटवर्क को अपग्रेड किया है। कंपनी इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड देने का दावा कर रही है। कंपनी ने बताया कि जिओ की तरह वो भी पहले तीन महीने ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी। इस स्पीड के जरिए यूजर्स 1जीबी की मूवी 10 सेकेंड में डाउनलोड कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि अगर यूजर को एक महीने में कंपनी का ये ऑफर पसंद नहीं आता है, जो एयरटेल मोडम का चार्ज कंपनी द्वारा रिफंड कर दिया जाएगा। साथ ही बिल आगे के बिल साइकल में एडजस्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि एयरटेल ने यह प्लान रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।