Jio के खिलाफ टेलिकॉम कंपनियों द्वारा TDSAT में याचिका की आज होगी सुनवाई
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और आइडिया ने ट्राई के फैसले के खिलाफ याचिका दी थी, जिसकी सुनवाई आज होगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो के मार्किट में आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों में जंग छिड़ गई है। जियो द्वारा जारी रखे गए समर सरप्राइज ऑफर के चलते टेलिकॉम कंपनियों एयरटेल और आइडिया ने जियो पर निशाना साधा है। वैसे तो जियो ने यह प्लान बंद कर दिया है, लेकिन जिन यूजर्स ने प्लान बंद करने से पहले इसे रिचार्ज करा लिया था, उन्हें इस प्लान की सर्विसेस आगे भी मिलती रहेंगी। इसी के चलते कंपनियों ने जियो के खिलाफ TDSAT में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज होगी।
आज होगी मामले की सुनवाई:
आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और आइडिया ने ट्राई की ओर से रिलायंस जियो की मुफ्त 4G सेवा पेशकश को निर्धारित 90 दिन से आगे की अनुमति देने के फैसले को दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) में चुनौती थी। जिसकी सुनवाई 10 अप्रैल को होनी थी। जिसके बाद वह 20 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई थी। ध्यान दिला दें कि जियो ने पिछले साल शुरुआत में मुफ्त वॉयस और डाटा प्लान को पेश किया था।
दिसंबर में इन मुफ्त पेशकशों को बढ़ाकर मार्च, 2017 कर दिया गया था, जिसके बाद कंपनियों ने रिलायंस जियो को निर्धारित 90 दिन से आगे मुफ्त पेशकश को जारी रखने के फैसले को TDSAT में चुनौती दी थी।
क्या है समर सरप्राइज ऑफर?
इस ऑफर के तहत फ्री सर्विस को तीन महीने तक के लिए बढ़ाया गया था। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता है। इस प्लान के तहत प्राइम यूजर को 303 रुपये में सभी सर्विसेस फ्री दी जा रही थी। इनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा शामिल हैं। इसकी वैधता 90 दिनों की थी। हालांकि, बाद में ट्राई के सुझाव के बाद इसे बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:
हॉनर Bee 2 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स
Swipe Elite Star 4G VoLTE स्मार्टफोन 16 GB वेरिएंट में हुआ लॉन्च, कीमत महज 3999 रुपये
चीन की कंपनी नोएडा में बनाएगी मोबाइल बैट्री, 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार