Move to Jagran APP

7777 रुपये के डाउनपेमेंट पर iPhone है बढ़िया डील, यहां जानिए और बेहतर ऑप्शन

अगर आप एयरटेल की शुरू की गई डील के तहत आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर जरुर पढ़ें

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 18 Oct 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
7777 रुपये के डाउनपेमेंट पर iPhone है बढ़िया डील, यहां जानिए और बेहतर ऑप्शन

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल एप्पल आईफोन 7 को मात्र 7,777 रुपये में ऑफर कर रही है। हालांकि, यह केवल फोन की डाउनपेमेंट है। इसके बाद यूजर्स को 24 महीने तक 2,499 रुपये प्रति महीने ईएमआई देनी होगी। आपको बता दें कि इसके अलावा भी ऑनलाइन कई ऐसी डील्स हैं जिसके तहत यूजर्स आईफोन को इस ऑफर से कम दाम में खरीद सकते हैं।

जानें एयरेटल ऑफर के बारे में:

आईफोन 7 के लिए 7,777 रुपये की डाउनपेमेंट और 2,499 रुपये प्रति महीने ईएमआई देनी होगी। यानी 24 महीने बाद इस फोन की पूरी कीमत 7,777 रुपये + 59,976 रुपये (2,499 x 24) = 67,753 रुपये होगी। यह इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत है। इसी तरह अगर गणना की जाए तो आईफोन 7 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 24 महीने बाद 76,276 रुपये होगी। वहीं, आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 77,246 और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 85,976 रुपये होगी।

एयरेटल का कहना है कि यूजर्स को प्रति महीने 30 जीबी डाटा फ्री भी दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में 30 जीबी डाटा वाला पोस्टपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 649 रुपये है और 40 जीबी डाटा पैक की कीमत 799 रुपये है। देखा जाए तो यह प्लान प्रति महीने 2,499 रुपये से तो कम ही हैं।

एयरटेल के ऑफर से सस्ते मिल रहे हैं आईफोन:

कई ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जो आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट को 38,999 रुपये उपलब्ध करा रही हैं। यह ऑफर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही आईफोन 7 प्लस के 128 जीबी वैरिएंट को 59,999 रुपये में उपलब्ध करा रही हैं। इसके साथ ही ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एयरटेल के ऑफर के ज्यादा बेहतर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर दिए गए ऑफर्स हैं।

यह भी पढ़ें:

ई-कॉमर्स कंपनियां रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर दे रही हैं बड़ा डिस्काउंट

फ्री वाई-फाई यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में, जानें कैसे बचें

कोडिंग सीखना अग्रेंजी सीखने से ज्यादा जरुरी: टिम कुक