जियो बनाम एयरटेल: जानें किस कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट
इस पोस्ट में हम आपको एयरटेल और जियो के प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में एक नई क्रांति ला दी है। जियो के नए प्लान्स पेश करने के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी कुछ समय पहले दो नए प्लान पेश किए थे। इस पोस्ट में हम इन दोनों प्लान्स का कंपेरिजन लाएं हैं। एयरटेल के प्लान्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स समेत डाटा दिया जाएगा। पहला प्लान 293 रुपये का है। तो वहीं, दूसरा प्लान 449 रुपये का है। वहीं, जियो के 399 रुपये में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।
सबसे पहले एयरटेल की बात करते हैं।
क्या है एयरटेल के नए प्लान?
1- 4जी सिम और 4जी हैंडसेट यूजर के लिए 293 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 जीबी डाटा (प्रतिदिन 1 जीबी डाटा) दिया जाएगा। साथ ही एयरटेल से एयरटेल पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स दी जाएंगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। वहीं, 2जी या 3जी हैंडसेट यूजर्स के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स और 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 35 दिनों की होगी।
2- 4जी सिम और 4जी हैंडसेट यूजर के लिए 449 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जाएंगी। साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन की लिमिट के साथ 84 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, नॉन 4जी यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 35 दिनों की होगी। साथ ही 2 जीबी डाटा दिया जाएगा।
जियो के प्रीपेड प्लान्स:
रिलायंस जियो के प्लान्स की कीमत 349 और 399 रुपये है। प्रीपेड यूजर्स को 349 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं। यूजर्स को 56 दिनों के लिए 20 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसमें प्रति दिन डाटा यूसेज की कोई सीमा नहीं रहेगी और डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 128 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। वहीं, 399 रुपये में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा जिसके बाद इंटरनेट स्पीड 128 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। इसके साथ ही जियो ने 309 रुपये के प्लान की वैधता को 28 दिन से बढ़ाकर 56 दिन कर दिया है। वहीं, 509 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी जो अब 56 दिनों की हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:
JioPhone का प्री बुकिंग प्रोसेस हुआ शुरु, मात्र तीन क्लिक में यहां से करें रजिस्टर
आने वाले समय में नहीं रहेंगे स्मार्टफोन, जानें क्या होगा उसकी जगह
पानी में गिरने के बाद भी स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ये है तरीका