Move to Jagran APP

जियो को मात देने एयरटेल ने महज 99 रुपये में पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

एयरटेल ने महज 99 रुपये में एक प्लान पेश किया है, जिसके तहत फ्री लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 04 Apr 2017 04:51 PM (IST)
Hero Image
जियो को मात देने एयरटेल ने महज 99 रुपये में पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को महज 99 रुपये में फ्री लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि इस प्लान के जरिए यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कॉलिंग के लिए कोई नियम व शर्तें नहीं दी गई हैं। इस प्लान में यूजर्स हर समय फ्री कॉल कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपके पास एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, तो आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। 

इससे पहले भी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए कई प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 349 रुपये का ऑफर पेश किया था, जिसके तहत यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दी जाएंगी। इस ऑफर में एक शर्त भी है। इसके मुताबिक, 1 जीबी में से 500 एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी रात में (रात 3 बजे से सुबह 5 बजे तक) दिया जाएगा। यही नहीं, कंपनी ने एक सरप्राइज ऑफर भी पेश किया था, जिसके तहत यूजर्स को तीन महीने के लिए 10 जीबी 4जी डाटा फ्री दिया गया था।

जहां टैरिफ्स को लेकर एयरटेल कंपनी जियो को टक्कर देने की कोशिश कर रही है। उसी बीच ट्राई की एक रिपोर्ट सामने आयी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो अन्य टेलिकॉम कंपनियों आइडिया और एयरटेल के मुकाबले लगभग दोगुनी स्पीड देकर नंबर 1 पर रही। ट्राई द्वारा दिए गए मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के फरवरी के डाटा के अनुसार, जियो की डाउनलोड स्पीड जनवरी में 17.42 एमबीपीएस के मुकाबले फरवरी में 16.48 एमबीपीएस रही। इस गिरावट के बावजूद जियो फिलहाल फास्टेस्ट नेटवर्क बनने में सफल रहा। इस स्पीड पर यूजर एक मूवी 5 मिनट से भी काम में डाउनलोड कर सकता है। जियो की स्पीड अन्य विरोधी कंपनियों आईडिया (8.33 mbps) और एयरटेल (7.66 mbps) से लगभग दोगुना रही।

यह भी पढ़ें,

Sony के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 8000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट, 23 MP कैमरा है खासियत

जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी

रिलायंस जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद DTH सेवाओं में भी ला सकता है शानदार ऑफर्स