रिलायंस जियो की शिकायत के बाद एयरटेल ने सबसे तेज नेटवर्क के विज्ञापन में किया सुधार
इस विज्ञापन में एयरटेल को ‘भारत का सबसे तेज नेटवर्क’ बताया गया है। विज्ञापन से आधिकारिक शब्द को हटा दिया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने सबसे तेज नेटवर्क वाले विज्ञापन में बदलाव किया है। इस विज्ञापन से “आधिकारिक” शब्द को हटा दिया गया है। विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद यानि एएससीआई ने एयरटेल को 11 अप्रैल तक विज्ञापन में सुधार करने के लिए कहा था। आपको बता दें कि एयरटेल के इस विज्ञापन का रिलायंस जियो ने कड़ा विरोध करते हुए एएससीआई से शिकायत की थी।
विज्ञापन में किया गया ये सुधार:
एयरटेल के पहले के विज्ञापन में दावा किया गया था कि एयरटेल ‘आधिकारिक रूप से सबसे तेज नेटवर्क’ है। लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया है। ऐसे में अब इस विज्ञापन में एयरटेल को ‘भारत का सबसे तेज नेटवर्क’ बताया गया है। विज्ञापन से आधिकारिक शब्द को हटा दिया गया है।
आपको बता दें कि स्पीड टेस्ट कंपनी Ookla ने एक सर्वे कर ये बताया था कि एयरटेल सबसे तेज नेटवर्क है। इस बात पर जियो ने विरोध जाहिर किया था। इस विरोध का जवाब देते हुए एयरटेल ने कहा था कि Ookla ने देशभर में लाखों यूजर्स पर सर्वे किया है, जिसके बाद कठोर विश्लेषण के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। ऐसे में Ookla के निष्कर्ष विश्वसनीय और प्रामाणिक हैं।
Ookla के सीओओ जेमी स्टीवन ने मामले को लेकर साफ किया है, “हम इंटरनेट की स्पीड को मापने में ग्लोबल लीडर हैं। साथ ही हम इंटरनेट स्पीड को मापने के लिए एक अयोग्य पद्धति का पालन करते हैं। यह डाटा 2016 की तीसरी और चौथी तिमाही के आधार पर दिए गए हैं। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कंपनी कई कारकों पर ध्यान देती है जैसे डुअल सिम डिवाइस, नेटवर्क टेक्नोलॉजी, डिवाइस आदि। हमने डुअल सिम को ध्यान में रखते हुए यह सर्टिफिकेट दिया है। तथ्यों के आधार पर एयरटेल देश का सबसे फास्टेस्ट नेटवर्क है”।
यह भी पढ़ें,
जियो ने टेलिकॉम कंपनियों पर ग्राहकों को गलत तरीके से रोकने का लगाया आरोप