Move to Jagran APP

एयरटेल ने रिलायंस जियो के खिलाफ छेड़ी जंग, शिकायत लेकर पहुंची TDSAT

एयरटेल ने दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय टिब्यूनल (टीडीसैट) में अर्जी देकर कहा है कि जियो टेलिकॉम नियामक ट्राई के ऑफर वापस लेने के आदेश का पालन करने में देरी कर रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 14 Apr 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
एयरटेल ने रिलायंस जियो के खिलाफ छेड़ी जंग, शिकायत लेकर पहुंची TDSAT

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के समर ऑफर के खिलाफ टीडीसैट का दरवाजा खटखटाया है। एयरटेल ने दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय टिब्यूनल (टीडीसैट) में अर्जी देकर कहा है कि जियो टेलिकॉम नियामक ट्राई के ऑफर वापस लेने के आदेश का पालन करने में देरी कर रही है। एयरटेल ने आपत्ति जताई है कि ट्राई के मना करने के बाद भी जियो ने समर सरप्राइज ऑफर को जारी रखा है। साथ ही एयरटेल ने इस ऑफर के पहले ही सदस्य बन चुके ग्राहकों के फायदे जारी रखने पर भी आपत्ति जताई है।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इस मामले पर टीडीसैट में सुनवाई भी की गई। वहीं, आगे की सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही जियो ने ट्राई के सुझाव के बाद समर ऑफर को बंद कर प्राइम सदस्यों के लिए धन धना धन ऑफर पेश किया था, जिसके तहत 309 रुपये में तीन महीने के लिए 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। एयरटेल ने इस ऑफर पर भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह नया ऑफर नयी बोतल में पुरानी शराब की तरह है।

इससे पहले एयरटेल के प्रवक्ता ने ईकॉनोमिक्स टाइम्स को बताया, “जियो जो कुछ कर रही है, उससे हम हैरान हैं। यह तो ट्राई के दिशानिर्देश का उल्लंघन है। यह उसी प्लान को दूसरे नाम से जारी रखने की बात है। यह नई बोतल में पुरानी शराब का मामला है। उम्मीद है कि अथॉरिटी उसके निर्देश को धता बताए जाने के खिलाफ कदम उठाएगी”।

यह भी पढ़ें,

पैनासोनिक Eluga Ray Max और Ray X स्मार्टफोन्स 17 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर होंगे उपलब्ध

भारत में तीन में से दो यूजर हर साल में बदल देते हैं अपना हैंडसेट, जानिए कारण

जियो की टक्कर में एयरटेल दे रहा 70 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग