एयरटेल 349 रुपये के रिचार्ज पर दे रहा 100 फीसद कैशबैक ऑफर, जानें डिटेल्स
यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एयरटेल ने एक नया प्लान पेश किया है। इसके तहत 100 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर चल रही है। इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 349 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसद कैशबैक देने का ऐलान किया है। यह एक लिमिटेड ऑफर है। इसे प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इससे पहले जियो ने भी धन धना धन ऑफर पर 100 फीसद कैशबैक का एलान किया था।
क्या है ऑफर?आपको बता दें कि यह डायरेक्ट कैशबैक ऑफर नहीं है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को माय एयरटेल एप पर जाना होगा और एयरटेल पेमेंट बैंक से 349 रुपये का पेमेंट करना होगा। इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 जीबी डाटा (1 जीबी डाटा प्रतिदिन) दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी दी जा रही हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
कैसे मिलेगा कैशबैक वापस?
रिचार्ज कराते समय यूजर को पूरी राशि यानी 349 रुपये का भुगतान करना होगा। रिचार्ज कराने के कुछ महीनों के भीतर राशि धीरे-धीरे करके क्रेडिट की जाएगी। इस कैशबैक को 7 इंस्टॉलमेंट यानी 7 महीने में दिया जाएगा। ध्यान रहे कि यूजर्स को पहले महीने रिफंड नहीं मिलेगा। रिचार्ज कराने के अगले महीने से यूजर को अगले 7 महीनों तक 50 रुपये प्रति महीने का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक ऑफर केवल 349 रुपये के रिचार्ज के साथ ही उपलब्ध है। कैशबैक को एयरटेल पेमेंट बैंक वॉलेट और सेविंग अकाउंट में दिया जाएगा।
जियो दिवाली धन धना धन ऑफर:
इस प्लान का लाभ केवल 18 अक्टूबर तक ही उठाया जा सकता था। इसके तहत जियो प्राइम यूजर्स को 399 रुपये का पैक लेने पर 50 रुपये के 8 वाउचर यानी 400 रुपये के वाउचर मिल रहे थे। इन वाउचर्स को 309 रुपये या इससे ज्यादा के पैक और 91 रुपये से ज्यादा के एड-ऑन पैक्स को रिचार्ज कराने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। आपको बता दें एक बार में केवल एक ही वाउचर रिडीम किया जा सकता था।
यह भी पढ़ें:
Oppo और Samsung स्मार्टफोन बाजार में जल्द लॉन्च करेंगे ये दो हैंडसेट
स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके बच्चे के लिए हो सकता खतरनाक, जानें कैसे
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ मात्र 1 रुपये में मिलेगा 12000 रुपये का हेडसेट