Move to Jagran APP

एयरटेल पेमेंट बैंक में जितने पैसे जमा करें पाएं उतना फ्री टॉकटाइम

पेमेंट बैंक में खाता खोलने वालों को जिस राशि के साथ खाता खोला गया है उतने का ही टॉक टाइम भी मिलेगा

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 13 Jan 2017 07:00 PM (IST)
एयरटेल पेमेंट बैंक में जितने पैसे जमा करें पाएं उतना फ्री टॉकटाइम

नई दिल्ली| एयरटेल ने गुरुवार को अपना पेमेंट बैंक लॉन्च किया है| एयरटेल पेमैंट बैंक में बचत खाते पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा| इसके साथ ही पेमेंट बैंक में खाता खोलने वालों को जिस राशि के साथ खाता खोला गया है उतने का ही टॉक टाइम भी मिलेगा|
क्या है ऑफर
इसका मतलब है कि अगर कस्टमर ने 1000 रुपये के साथ एयरटेल पेमेंट में खाता खोला है तो उसे उसके एयरटेल नंबर पर 1000 मिनट का टॉक टाइम दिया जाएगा| जो वह एयरटेल-टू-एयरटेल कालिंग में इस्तेमाल कर सकता है| ये सुविधा आपको पहली बार के डिपॉजिट राशि पर मिलेगी और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों के लिए होगी|
देश का पहला पेमेंट बैंक
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारती एयरटेल के पेमेंट बैंक को देशव्यापी स्तर पर लांच किया| ये देश का पहला पेमेंट बैक है| बैंकिंग की इस नयी व्यवस्था में एक लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता| साथ ही पेमेंट बैंक कर्ज नहीं दे सकते|
जानिए देश के पहले पेमेंट बैंक की खासियत
- बचत खाता बिना किसी दस्तावेज के सिर्फ तीन मिनट में खुलेगा|
- सिर्फ आधार कार्ड होने पर हो जाएगा काम
- मोबाइल नंबर ही खाता नंबर होगा|
- ये खाते देश भर में ढ़ाई लाख से भी ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट पर खोले जा सकते हैं बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 6 लाख करने की योजना है|
- पड़ोस के किराने की दुकान पर पैसा जमा कराना और निकालना संभव हो सकेगा|
- खाते में जमा रकम पर सवा सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा|