एयरटेल ने पेश की Dual Carrier सुविधा, अब 3जी डाटा पर उठाएं 4जी स्पीड का मजा
एयरटेल ने Dual Carrier टेक्नोलॉजी पेश की है, जो 3जी डाटा पर 4जी की स्पीड मुहैया कराएगी
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के बीच छिड़े प्राइस वार में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक जबरदस्त सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत एयरटेल यूजर्स 3जी डाटा में 4जी स्पीड का लुत्फ उठा पाएंगे। एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क रविवार से शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि यह एक नई टेक्नोलॉजी Dual Carrier है, जो अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के साथ आती है। ये सर्विस ग्राहकों को 3जी नेटवर्क पर भी 4जी जैसी डाटा स्पीड उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम है।
कंपनी ने क्या कहा?एयरटेल ने बताया कि कंपनी ने Dual Carrier टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है, जिसके तहत 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में दो 5 मेगाहर्ट्ज कैरियर की स्पेक्ट्रम क्षमता को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया कि इस टेक्नोलॉजी से वॉयस कॉल और डाटा की स्पीड काफी ज्यादा बढ़ा जाएगी। साथ ही नेटवर्क में भी सुधार होगा।
कैसे काम करेगी नई तकनीक?
इससे मोबाइल डिवाइस और नेटवर्क के बीच बैक-एंड एंगेजमेंट को सुधारने में भी सहायता मिलेगी। इससे न केवल नेटवर्क और डाटा स्पीड में सुधार होगा, बल्कि यूजर्स के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में Dual Carrier टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली एयरटेल पहली कंपनी है। दिल्ली एनसीआर में एयरटेल के साथ 11.43 मिलियन यानि करीब 1.14 करोड़ ग्राहक जुड़े हुए हैं। कंपनी 2जी, 3जी और 4जी तीनों तरह की सर्विस यूजर्स को देती है।