रिलायंस जियो के धमाकेदार प्लान की एंट्री के बाद वोडाफोन एयरटेल और आईडिया ने की टैरिफ प्लान में भारी कटौती
रिलायंस जियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स में भारी कटौती की है
रिलायंस जियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स में भारी कटौती की है। हाल ही में एयरटेल ने अपने डाटा पैक्स में 80 फीसदी की बड़ी कटौती की है। ऐसे ही वोडाफोन और आईडिया ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स निकालें हैं जिनमें कम कीमत के डाटा पैक्स, फ्री कॉलिंग आदि शामिल है।
रिलायंस जियो कंपनी लगभग हर 4जी स्मार्टफोन के लिए जियो 4जी सिम मुफ्त दे रही है कंपनी ने एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने 16 कंपनियों को अपने आधिकारिक पार्टनर स्मार्टफोन के रूप में जोड़ दिया है। जिनमें लाइफ, सैमसंग, एलजी के अलावा सोनी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, कार्बन, जोलो, जियोनी, लावा, वीडियोकॉन, सैनसुई, यू मोबाइल्स, टीसीएल और एल्काटेल ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन शामिल हैं। आपको बता दें कि जियो सिम के साथ 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा, वॉयस वीडियो कॉलिंग और एसएएच समेत कई सुविधाएं दी जाएंगी।
ग्राहकों के ये सिम लेने के लिए अपना पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ देना होगा। इस सिम को लेने के लिए ग्राहकों को किसी तरह की फीस या शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि अगर आपसे सिम के लिए पैसे मांगे जाते हैं तो ग्राहक रिलायंस को इमेल या सोशल मीडियो के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़े,
जल्दी करें! शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम की चौथी ओपन सेल शुरु
अब आपकी जेब में भी हो सकता है एपल आईफोन, मिल रहा 17000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट