Move to Jagran APP

रिलायंस जियो को टक्कर दे रहे एयरटेल के 5 रु से लेकर 399 रु तक के नए प्लान्स, जानें विस्तार से

एयरटेल के इन नए प्लान्स पर नजर डालने के साथ-साथ देखें की जियो का कौन-सा प्लान है टक्कर में

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 05 Sep 2017 08:07 AM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो को टक्कर दे रहे एयरटेल के 5 रु से लेकर 399 रु तक के नए प्लान्स, जानें विस्तार से

नई दिल्ली (जेएनएन)| रिलायंस जियो को टक्कर देने एयरटेल ने अपनी कमर कस ली है| यही कारण हो सकता है की एक बार फिर एयरटेल अपने यूजर्स के लिए नए प्लान्स की अलग श्रेणी लेकर आया है| इन प्लान्स के अंतर्गत कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को डाटा और वॉयस कॉल्स दे रही है| इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 5 रुपये है| प्लान सर्किल के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं| इसी के साथ सभी उपभोक्ताओं को समान रिचार्ज विकल्प मिले, ऐसा जरुरी नहीं है| एयरटेल ने 8, 15, 40, 349 और 399 रुपये के प्लान्स पेश किए हैं| आइए एयरटेल के इन नए प्लान्स पर नजर डालने के साथ-साथ देखें की जियो का कौन-सा प्लान है टक्कर में:

एयरटेल 5 रुपये का प्लान

5 रुपये के इस प्रीपेड प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 4GB 3G/4G डाटा दिया जा रहा है| इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की होगी| हालांकि, यह ऑफर 4G सिम अपग्रेड करवाने वाले यूजर्स के लिए है| इसी के साथ यह ऑफर एक बार रिचार्ज पर ही उपलब्ध है| हो सकता है यह प्लान सभी प्रीपेड नंबर्स के लिए उपलब्ध ना हो|

8 रुपये की प्लान डिटेल्स

8 रुपये के इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को लोकल और एसटीडी मोबाईल कॉल रेट्स बिना किसी नियम व शर्तों के 30 पैसा प्रति मिनट की दर पर मिलेंगे| इसकी समय सीमा 54 दिनों की होगी|

15 रुपये का प्लान :

इस प्लान के तहत लोकल कॉल्स 10 पैसा प्रति मिनट पर बिना किसी नियम के मिलेंगी| इसकी अवधि 27 दिनों की होगी|

अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ टॉकटाइम प्लान्स :

- 30 रुपये की प्लान डिटेल्स: इस प्लान में यूजर्स को 27 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा| इसकी अनलिमिटेड वैलिडिटी होगी|
- 37 रुपये के रिचार्ज के साथ 7 दिनों की वैलिडिटी और एक दिन में तीन लोकल एयरटेल एसएमएस मिलेंगे|
- 40 रुपये का प्लान के अंतर्गत यूजर्स को अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 35 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा|
- 60 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 58 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा|
- 90 रुपये के रिचार्ज ऑफर में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 88 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा|

149 रुपये का प्लान :

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड एयरटेल से एयरटेल कॉल्स के साथ 2GB 4G डाटा दिया जा रहा है| इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी|

वहीं, जियो की अगर बात करें तो, इस प्लान में यूजर्स किसी भी ऑपरेटर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर पाएंगे। साथ ही, 28 दिनों के लिए 2 जीबी 4G डाटा की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि दोनों प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं।

198 रुपये की प्लान डिटेल्स:

इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 1GB डाटा दिया जा रहा है| इसके साथ एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर 10 फीसद का कैशबैक भी दिया जा रहा है|

199 रुपये की प्लान डिटेल्स:
यह प्लान अनलिमिटेड लोकल मोबाईल कॉल्स और 1GB डाटा के साथ आता है| इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है|

295 रिचार्ज डिटेल्स:

इसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी एयरटेल कॉल्स मिलेंगी| इसके साथ एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर 10 फीसद का कैशबैक भी दिया जा रहा है|

सबसे आखिर में,

- 349 रुपये की प्लान डिटेल्स : इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ 28GB डाटा दिया जा रहा है| इसमें प्रति दिन 1GB डाटा यूसेज की सीमा है| इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है|

जियो है टक्कर में

वहीं जियो के इस प्लान पर नजर डालें तो, जियो भी यूर्जस को 349 रुपये का प्लान दे रहा है। यह प्लान भी केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है। 349 रुपये के प्लान में यूजर्स को लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही, कंपनी 56 दिनों के लिए 20 जीबी 4G डाटा ऑफर देगा। इस प्लान में कोई भी FUP लिमिट नहीं है।

सबसे महंगा 399 रुपये का प्लान :

इसमें एयरटेल पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स के साथ आउटगोइंग कॉल्स पर फ्री रोमिंग दी जा रही है| साथ ही 1GB प्रति दिन यूसेज की सीमा के साथ 28GB डाटा दिया जा रहा है| इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है| यह 4G यूजर्स के लिए उपलब्ध है|

जियो दे रहा समान प्लान:

जियो भी इसी कीमत पर प्लान दे रहा है। जियो के इस प्लान के तहत, यूजर्स को 399 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4G डाटा मिलेगा। यानि कि दोनों कंपनियां इस कीमत पर एक जैसी सुविधाएं दे रही हैं।