अल्काटेल ने Pixi 4 स्मार्टफोन 6 इंच डिस्प्ले के साथ किया पेश, कीमत 9100 रुपये
अल्काटेल अपने Pixi 4 सीरिज में एक और डिवाइस पेश करेगी जो 6 इंच डिस्प्ले के साथ होगी
नई दिल्ली(जेएनएन)। भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री-लेवल के फैबलेट को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी अपने Pixi सीरिज में एक और डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह फैबलेट 6 इंच डिस्प्ले के साथ पेश होगा। इस फैबलेट का नाम PIXI 4 है। इस फैबलेट की कीमत 9,100 रुपये होगी।
इसके पहले कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा यह डिवाइस क्वाड-कोर 1.0 GHz, क्वॉलकॉम MSM8909 स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। PIXI 4 फैबलेट में 1 GB रैम दिया होगा। आपको बता दें कि इस डिवाइस में भी यही फीचर्स दिए जायेंगे। इसके अलावा 6 इंच डिस्प्ले वाले फैबलेट में G सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव देंगे।यह फैबलेट मेटलिक सिल्वर और मेटलिक गोल्ड में आयेंगे। खबर की मानें तो, इसमें 8 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE सपोर्ट दिया गया है। Pixi 4 फैबलेट 2580 mAh बैटरी के साथ पेश है।
यह भी पढ़ें:
मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है स्लिम लुक में
सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, जानें क्या होगा खास
Vivo V5s स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 18000 रुपये तक के ऑफर के बाद मिल रहा 990 रुपये में