अलीबाबा की सिंगल डे सेल ने मचाया बवाल, हर घंटे बिक रहा है 6700 करोड़ का सामान
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाब ने सिंगल्स डे सेल के दौरान महज 12 घंटों में 12 बिलियन यानि 6700 करोड़ का सामान बेच दिया है
नई दिल्ली। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने सिंगल्स डे सेल के दौरान महज 12 घंटों में 12 बिलियन यानि 6700 करोड़ का सामान बेच दिया है। चीन में इस सेल के तहत कंपनी ने 11.9 बिलियन डॉलर कमाने का अनुमान लगाया है। वहीं, अगर पिछले साल के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो अलीबाबा ने सिंगल्स डे सेल पर 93,858 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अलीबाबा के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेनियल झेंग ने कहा कि साल 2013 में सिंगल्स डे पर 24 घंटे में कंपनी ने 34,523 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इस साल एक घंटे में ही कमा लिए।
क्या है सिंगल्स डे सेल?सिंगल्स डे को दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेल सेल्स डे माना जाता है। इस दिन अलीबाबा कंपनी कई सामानों पर भारी-भरकम छूट देती है। आपको बता दें कि कंपनी हर साल 11 नवंबर को 24 घंटे के लिए सिंगल्स डे सेल का आयोजन करती है। इसके प्रमोशन के लिए कंपनी के प्लेटफॉर्म पर NBA स्टार कोबे ब्रायंट और फुटबॉलर डेविड बेकहम जैसे सितारे आते हैं। सेल के दौरान ये पता चलता है कि चीन के यूजर्स स्मार्टफोन कितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
आपको बता दें कि सिंगल्स डे इवेंट की शुरुआत साल 2009 में की गई थी, तब से लेकर आजतक कंपनी ने हर साल कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हर साल कंपनी का ग्राफ बढ़ा है। अलीबाबा ही नहीं चीन की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कई-कॉमर्स कंपनी JD.COM और कई दूसरी कंपनियां भी इसी दिन यूजर्स को कई ऑफर देते हैं।