इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, यह कंपनी देने जा रही है भारत में फ्री इंटरनेट सर्विस
अलिबाबा भारत में उन जगहों या इलाकों में फ्री वाइ-फाइ सेवा देगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आती है
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बाद अब चीन की अलिबाबा कंपनी भारत में फ्री इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलिबाबा भारत में फ्री इंटरनेट सर्विस देने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर्स और वाइ-फाइ देने वाली कंपनियों के साथ बात कर रही है। कंपनी ने बताया है कि वो उन जगहों या इलाकों में फ्री वाइ-फाइ सेवा देगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आती है।
कंपनी का क्या है कहना: अलीबाबा ओवरसीज मोबाइल बिजनेस के अध्यक्ष जैक हुआंग ने बताया कि “हम निश्चित रूप से सेवा प्रदाताओं और वाइ-फाइ प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर काम करने के अवसर तालाश रहें हैं, जिससे हम लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और कम लागत में डाटा मुहैया करा पाएं। हमारी कोशिश ये भी है कि हम देश में फ्री वाइ-फाइ सेवा दें सकें। भारत में कनेक्टिविटी की परेशानी सभी राज्यों में नहीं है, इसलिए जिन राज्यों में कनेक्टिविटी की परेशानी ज्यादा है, हम उन राज्यों पर अपना ध्यान कोन्द्रित करेंगे और ये जानने के लिए हम जरुरतमंदो का एक विश्लेषण करेगें”।
आपको बता दें कि फेसबुक ने भी भारत के दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने के लिए एक्सप्रेस वाइ-फाइ सेवा शुरू कर दी है। एक्सप्रेस वाइ-फाइ सॉफ्टवेयर की मदद से स्थानीय उद्यमी अब लोगों को एक निश्चित फीस के बदले इंटरनेट सेवा दी जाएगी। फेसबुक की इस सर्विस का यह फायदा होगा कि अब यूजर को अलग-अलग खबरों, मौसम की जानकारियों के साथ-साथ अलग-अलग सेवाएं भी मिलेंगी। एक्सप्रेस वाइ-फाइ वेबसाइट के अनुसार, "यह सेवा स्थानीय कारोबारियों को आस-पास के इलाकों में अच्छी क्वालिटी की इंटरनेट सेवा पहुंचाने में मदद करती है। यही नहीं, इससे एक नियमित आमदनी भी होगी।"
यह भी पढ़े,
महंगी होगी बीएसएनएल लैंडलाइन टू लैंडलाइन कॉलिंग, 20 फीसदी बढ़ा चार्ज