Move to Jagran APP

नहीं मिल पा रही रिलायंस जिओ 4जी सिम, तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

देशभर में करीब 2 लाख से ज्यादा स्टोर्स पर रिलायंस जिओ की सिम बेची जा रही है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किसी भी नेटवर्क पर देशभर में फ्री कॉलिंग का ऐलान किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 02:37 PM (IST)

देशभर में करीब 2 लाख से ज्यादा स्टोर्स पर रिलायंस जिओ सिम बेची जा रही है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किसी भी नेटवर्क पर देशभर में फ्री कॉलिंग का ऐलान किया है जिसके चलते लाखों यूजर्स इस सिम को खरीदने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स जानना चाहते होंगे कि जिओ 4जी सिम कहां से ली जाए? इस समस्या का समाधान करने के लिए हम आपको रिलायंस जिओ सिम को खरीदने से लेकर एक्टिवेट करने तक की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

कैसे खरीदें और एक्टिवेट करें जिओ सिम?

ये सिम हर रिलायंस जिओ स्टोर या किसी भी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर या रिटेल स्टोर पर जाना होगा। ध्यान रहे कि आपको अपना पहचान पत्र भी साथ में रखना होगा। पहचान पत्र के द्वारा आपको सिम मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप अपना आधार कार्ड लेकर जाते हैं तो सरकार की नई स्कीम ई-केवाइसी द्वारा सिम पा सकते हैं। सिम लेने के कुछ ही देर बाद आपकी सिम एक्टिवेट कर दी जाएगी।

सिम लेने से पहले इन बातों पर दें ध्यान:

1- रिलायंस जिओ एक 4जी सिम है। ऐसे मे ध्यान रहे कि आपका फोन 4जी सपोर्ट करता हो।

2- अगर आप अपना नंबर नहीं बदलना चाहते हैं तो जिओ सिम न खरीदें क्योंकि जिओ में फिलहाल पोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

क्या हैं प्लान्स?

19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (डाटा का जिक्र नहीं है)

999 रुपये में 10 जीबी डाटा (रात में अनलिमिटिड 4G)

1499 रुपये में 20 जीबी डाटा (रात में अनलिमिटिड 4G)

2499 रुपये में 35 जीबी डाटा (रात में अनलिमिटिड 4G)

3999 रुपये में 60 जीबी डाटा (रात में अनलिमिटिड 4G)

4999 रुपये में 75 जीबी डाटा (रात में अनलिमिटिड 4G)

यह भी पढ़े,

खुशखबरी! इस फोन की कीमत में हुई 4000 रुपये की कटौती, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी से है लैस

बंपर ऑफर! सोनी के इन स्मार्टफोन्स पर हुई 10000 रुपये तक की भारी कटौती

अरे वाह! घर बैठे ऐसे कमाएं 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा!