Move to Jagran APP

खत्म हो गई जियो की फ्री सर्विस, अब यूजर्स को मिलेंगे ये नए प्लान्स, जानिए

इस समय वेबसाइट पर केवल तीन प्लान्स ही लिस्ट किए गए हैं जिनमें से दो धन धना धन ऑफर वाले प्लान हैं। फिलहाल यहां पोस्टपेड यूजर्स के लिए कोई प्लान नहीं दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 05:30 PM (IST)
Hero Image
खत्म हो गई जियो की फ्री सर्विस, अब यूजर्स को मिलेंगे ये नए प्लान्स, जानिए

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की फ्री सर्विसेस खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में अगर यूजर जियो की सर्विस का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उन्हें रिचार्ज कराना पड़ेगा। जियो प्राइम प्रीपेड यूजर्स के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर कई प्लान्स दिए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने अपनी साइट पर 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान लिस्ट किए थे, जिन्हें अब हटा लिया गया है। इस समय वेबसाइट पर केवल तीन प्लान्स ही लिस्ट किए गए हैं जिनमें से दो धन धना धन ऑफर वाले प्लान हैं। फिलहाल यहां पोस्टपेड यूजर्स के लिए कोई प्लान नहीं दिया गया है।

जियो के प्राइम प्लान्स:

सबसे पहला प्लान 149 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी 4जी डाटा, 300 लोकल और एसटीडी एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही इनमें जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

वहीं, दूसरा प्लान 309 रुपये का है। इसमें दो कैटेगरी दी गई हैं। पहली कैटेगरी First recharge और दूसरी Subsequent Recharge की है। First recharge वाली कैटेगरी में धन धना धन ऑफर का लाभ मिलेगा। इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल, एसएमएस और डाटा दिया जाएगा। यूजर 1 दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। वहीं, Subsequent Recharge की कैटेगरी में भी यूजर को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, इसमें भी यूजर 1 दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। ऐसे में देखा जाए तो First recharge वाली कैटेगरी में यूजर को 84 जीबी 4जी डाटा और Subsequent Recharge कैटेगरी में 28 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

तीसरा प्लान 509 रुपये का है। इसमें भी First recharge और दूसरी Subsequent Recharge की कैटेगरी दी गई है। First recharge वाले यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा (2 जीबी डाटा प्रतिदिन 4जी स्पीड पर) दिया जाएगा। इसकी वैधता 84 दिनों की होगी। वहीं, Subsequent Recharge यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा (2 जीबी डाटा प्रतिदिन 4जी स्पीड पर) दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। ऐसे में इस प्लान में First recharge यूजर्स को 168 जीबी 4जी डाटा और Subsequent Recharge यूजर्स को 56 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

अगले तीन महीनों तक नहीं कराना होगा रिचार्ज:

अगर समर सरप्राइज ऑफर के बंद होने से पहले यूजर ने इसे एक्टिवेट करा लिया था तो उन्हें आने वाले 3 महीनों तक कोई रिचार्ज नहीं कराना होगा। उन्हें 3 महीनों तक समर सरप्राइज ऑफर के तहत फ्री सर्विसेस मिलती रहेंगी। ध्यान रहे कि धन धना धन ऑफर का लाभ केवल पहले रिचार्ज पर ही उठाया जा सकता है। अगर यूजर ने पहले से कोई रिचार्ज कराया है, तो उन्हें उपरोक्त रिचार्ज कराने पर Subsequent Recharge कैटेगरी वाले लाभ मिलेंगे।

जियो ने डाटा प्लान्स पर खासा ध्यान दिया है। कंपनी ने कुछ बूस्टर पैक्स भी लॉन्च किए हैं। ये रिचार्ज 11 रुपये से शुरु होकर 301 रुपये तक हैं। 11 रुपये के प्लान में 0.1 जीबी डाटा दिया जाएगा। 51 रुपये में 1 जीबी डाटा, 91 रुपये में 2 जीबी डाटा, 201 रुपये में 5 जीबी डाटा और 301 रुपये में 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। इन्हें यूजर तब रिचार्ज करा सकते हैं, जब उन्हें FUP (प्रतिदिन डाटा लिमिट के बाद) खत्म होने के बाद डाटा की आवश्यकता हो। इन प्लान्स की वैधता यूजर के मौजूदा प्लान के मुताबिक होगी।

यह भी पढ़ें:

चीन की कंपनी नोएडा में बनाएगी मोबाइल बैट्री, 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार

मोबाइल कंटेंट भुगतान के लिए तय की गई सीमा, नहीं कर पाएंगे 20000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट

MTNL लॉन्च करेगी सुपरफास्ट इंटरनेट प्लान, मिलेगी फ्री कॉलिंग की भी सुविधा