Move to Jagran APP

यहां मिलेंगे Jio Summer Surprise ऑफर से जुड़े सभी सवालों के जवाब

आज हम आपको Summer Surprise ऑफर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Apr 2017 03:44 PM (IST)
Hero Image
यहां मिलेंगे Jio Summer Surprise ऑफर से जुड़े सभी सवालों के जवाब

नई दिल्ली। रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप की अवधि को आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। जियो के 10 करोड़ ग्राहकों में से अभी तक 7 करोड़ 2 लाख यूजर्स ने ही प्राइम सबस्क्रिप्शन लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्राइम मेंबरशिप की बढ़ाई गई अवधि, जियो के प्राइम यूजर्स को बढ़ाने में मदद करेगी। इसके साथ ही जियो ने Summer Surprise ऑफर का भी एलान किया है। इसके तहत यूजर्स को तीन महीने तक के लिए फिर से सर्विस फ्री दी जाएंगी। इस ऑफर के एलान के बाद से यूजर्स के मन में कई सवाल उठा रहे हैं। पहला सवाल शायद ये हो कि अगर प्राइम मेंबर बन गए तो अब क्या होगा? अगर 99 रुपये का ही रिचार्ज कराया है तो क्या होगा? 303 वाला रिचार्ज नहीं कराया तो क्या होगा? ऐसे ही कई सवाल आपके मन में भी चल रहे होंगे। आज हम आपको इस प्लान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताने जा रहे हैं।

क्या है Summer Surprise ऑफर?

इस ऑफर के तहत फ्री सर्विस को तीन महीने तक के लिए बढ़ाया गया है। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर यूजर ने Summer Surprise ऑफर के एलान से पहले प्राइम सब्सक्रिप्शन लिया है और साथ में 303 रुपये का रीचार्ज कराया है, तो आपके लिए यह ऑफर जुलाई 2017 से लागू होगा। वहीं, अगर यूजर ने इस ऑफर के एलान के बाद प्राइम मेंबरशिप ली है, तो यूजर को 303 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और तब ही फ्री सर्विस चालू रहेंगी। तीन महीने बाद 303 वाला प्लान शुरु हो जाएगा।

Summer Surprise ऑफर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए लागू होगा, जिन्होंने 303 रुपये या उससे ऊपर का प्लान लिया है। वहीं, अगर किसी यूजर ने प्राइम मेंबरशिप लेते समय 149 रुपये का रिचार्ज कारया है और वो इस ऑफर को लेना चाहता है, तो उसे जियो एप से 303 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। अब आप ये सोच रहे होंगे कि 149 रुपये वाले प्लान का क्या होगा? तो हम बता दें कि अगर आपने पहले से 149 रुपये का रिचार्ज करा लिया है तो यह खत्म नहीं होगा। बल्कि Summer Surprise ऑफर खत्म होने के बाद यह प्लान लागू हो जाएगा।

इसके अलावा अगर यूजर ने पहले 149 रुपये का रिचार्ज कराया है और फिर Summer Surprise ऑफर का लाभ उठाने के लिए 303 रुपये का रिचार्ज कराया है, तो 3 महीने के बाद यूजर का पहले 149 रुपये का प्लान एक्टिव किया जाएगा। जिसके बाद अगस्त से 303 रुपये वाला प्लान एक्टिव किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 149 रुपये का प्लान 28 दिनों का है और 303 रुपये के रिचार्ज से पहले कराया गया है। इसका सीधा मतलब कि यूजर्स को अगला रिचार्ज अगस्त में कराना होगा।

इसके साथ ही अगर यूजर ने केवल 99 रुपये का रिचार्ज कराकर 15 अप्रैल तक कोई रिचार्ज नहीं कराया, तो तीन महीने के अंदर उसका सिम बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े,

Gionee A1 की प्री बुकिंग हुई शुरू, 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, कीमत 19999 रुपये

Sony Xperia XZs स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 1 जीबी 4जी डाटा