Move to Jagran APP

जियो हो या एयरटेल, आपको महंगे पड़ेंगे प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा देने वाले प्लान्स, जानें पूरी सच्चाई

हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाएं हैं, जिससे आप ये जान पाएंगे कि टेलिकॉम कंपनियां जो प्लान आपको दे रही हैं, वो आपके लिए कितना फायदेमंद है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 17 Mar 2017 01:04 PM (IST)
Hero Image
जियो हो या एयरटेल, आपको महंगे पड़ेंगे प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा देने वाले प्लान्स, जानें पूरी सच्चाई

नई दिल्ली। भारतीय टेलिकॉम बाजार में टैरिफ प्लान्स को लेकर प्राइस वार छिड़ गई है। एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए सभी ने लगभग एक ही कीमत में 4G डाटा प्लान लॉन्च किए हैं। हर कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा लाभ देना चाहती है, जिससे उनके यूजर्स उनके नेटवर्क से जुड़े रहें। कई कंपनियां यूजर्स को 1 जीबी प्रतिदिन 4जी डाटा और फ्री कॉलिंग ऑफर दे रही हैं। हालांकि, ऑफर के अलावा इनमें कुछ शर्तें भी होती हैं, जिन्हें सामने आकर नहीं बताया जाता। एक बार यूजर इन प्लान्स को एक्टिवेट करा लेता है, तो यही प्लान उनकी जेब पर भारी पड़ जाता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाएं हैं, जिससे आप ये जान पाएंगे कि कंपनियां जो प्लान आपको दे रही हैं, वो आपके लिए कितना फायदेमंद है।

ध्यान दें कि रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन अपने जिन टैरिफ में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही हैं, हम उन्हीं प्लान्स को कंपेयर करेंगे।

टैरिफ प्लान:

रिलायंस जियो: 303 रुपये
एयरटेल: 345 रुपये से 349 रुपये (रिचार्ज की कीमत सर्कल पर निर्भर)
वोडफोन: 345 रुपये से 352 रुपये (रिचार्ज की कीमत सर्कल पर निर्भर)
आइडिया: 348 रुपये

 

टैरिफ प्लान की शर्ते:

रिलायंस जियो: 31 मार्च से पहले 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी
एयरटेल: ये प्लान आपके नंबर पर एक्टिव रहेगा, ये चेक करते रहना होगा
वोडफोन: 31 मार्च से पहले ये प्लान यूजर को अपने नंबर पर एक्टिव कराना होगा
आइडिया: ये प्लान आपके नंबर पर एक्टिव रहेगा, ये चेक करते रहना होगा

प्रतिदिन कितना मिलेगा 4जी डाटा:

रिलायंस जियो: 1 जीबी 4जी डाटा के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट
एयरटेल: 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा
वोडफोन: 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा
आइडिया: 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा

4जी डाटा की शर्तें:

रिलायंस जियो: 1 जीबी डाटा खत्म होने के बाद को स्पीड 128 kbps हो जाएगी। 1 जीबी डाटा खत्म होने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
एयरटेल: 1 जीबी 4जी डाटा में से 500 एमबी डाटा रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक मिलेगा। 1 जीबी खत्म होने पर स्पीड स्लो हो जाएगी।
वोडफोन: रोजाना केवल 1 जीबी 4जी डाटा ही मिलेगा। 1 जीबी डाटा खत्म होने पर 4000 रुपये प्रति जीबी का चार्ज लगेगा।
आइडिया: 1 जीबी 4जी डाटा खत्म होने के बाद स्पीड स्लो हो जाएगी1 जीबी डाटा खत्म होने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

प्लान की वैधता:

रिलायंस जियो: 28 दिन
एयरटेल: 28 दिन
वोडफोन: 56 दिन
आइडिया: 28 दिन

कॉलिंग:

रिलायंस जियो: लोकल/एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री
एयरटेल: लोकल/एसटीडी कॉलिंग के लिए हर हफ्ते 1200 मिनट मिलेंगे
वोडफोन: लोकल/एसटीडी कॉलिंग के लिए हर हफ्ते 1200 मिनट मिलेंगे
आइडिया: लोकल/एसटीडी कॉलिंग के लिए हर हफ्ते 1200 मिनट मिलेंगे

कॉलिंग की शर्त:

रिलायंस जियो: फोन में डाटा होना अनिवार्य है। अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा
एयरटेल: 1200 मिनट खत्म होने पर कॉल के 30 पैसे प्रति मिनट लगेंगे
वोडफोन: 1200 मिनट खत्म होने पर कॉल के 30 पैसे प्रति मिनट लगेंगे
आइडिया: 1200 मिनट खत्म होने पर कॉल के 30 पैसे प्रति मिनट लगेंगे

रोमिंग:

रिलायंस जियो: नेशनल रोमिंग पूरी तरह फ्री है। इनकमिंग और आउटगोइंग का कोई चार्ज नहीं लगेगा
एयरटेल: नेशनल रोमिंग के दौरान इनकमिंग फ्री होगी और आउटगोइंग का चार्ज लगेगा
वोडफोन: नेशनल रोमिंग के दौरान इनकमिंग और आउटगोइंग का चार्ज लगेगा
आइडिया: नेशनल रोमिंग के दौरान इनकमिंग फ्री होगी और आउटगोइंग का चार्ज लगेगा

एसएमएस:

रिलायंस जियो: रोजाना 100 फ्री एसएमएस
एयरटेल: प्लान में फ्री एसएमएस शामिल नहीं हैं
वोडफोन: प्लान में फ्री एसएमएस शामिल नहीं हैं
आइडिया: प्लान में फ्री एसएमएस शामिल नहीं हैं

हमारा फैसला:

जहां फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की बात आती है, वहीं जियो बाकि टेलिकॉम कंपनियों से बेहतर साबित होता है। हालांकि, जियो के साथ कॉल ड्रॉप की समस्या अब भी बरकरार है। लेकिन फिर जियो, एयरटेल-वोडाफोन-आइडिया से बेहतर है।

यह भी पढ़े,

BSNL और MTNL का हो सकता है Merger, लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट में दिए कई अहम सुझाव

Vivo Y53 बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत मात्र 9990 रुपये

HMD Global लॉन्च कर सकता है Nokia 7 और Nokia 8 मिडरेंज स्मार्टफोन्स