Move to Jagran APP

जानिए रिलायंस जिओ का पूरा सच, होम डिलीवरी के झांसे में न आए

रिलायंस जिओ ने वेलकम ऑफर के तहत दिसंबर तक जैसे ही फ्री 4G सर्विस देने की घोषणा की, बड़े पैमाने पर लोग जिओ की सिम पाने की कोशिश कर रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2016 03:45 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने वेलकम ऑफर के तहत दिसंबर तक जैसे ही फ्री 4G सर्विस देने की घोषणा की, बड़े पैमाने पर लोग जिओ की सिम पाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की उस वक्त बांछे खिल गई जब ये खबर आने लगी कि जल्द ही कंपनी यूजर्स के घर पर सिम डिलीवरी करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी सच्चाई क्या है?

मंगलवार सुबह से ही इस तरह के मैसेज या खबरें कई वेबसाइट्स पर दिख रही हैं जिसमे टेलकॉम टॉक की रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है। यूजर्स को बताया जा रहा है कि जिओ जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करने वाली है। इससे सिर्फ यूजर्स को ‘MyJio’ एप और दूसरी जिओ एप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। एप इंस्टॉल करने के बाद वेलकम ऑफर कोड जनरेट करना होगा। अपनी पर्सनल डिटेल्स भरते ही रिलायंस जिओ एग्जीक्यूटिव आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगेगा। कुछ और औपचारिकताएं निभाते ही अगले 15 मिनटों में आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

जब हमने इस पूरी वायरल होती खबर की तफ्तीश की तो पाया कि जिओ की वेबसाइट में कंपनी ने ऐसी किसी भी सेवा का जिक्र नहीं किया। जिसके तहत सिम की होम डिलीवरी की जाए। जिओ की तरफ से भी किसी अधिकारी ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।

तो देखा आपने कि आप कैसे जियो सिम के नाम पर लोगों को बहकाने और धोखा देकर वेबसाइट्स के द्वारा क्लिक्स बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बरहाल आपको ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है। आपके साथ हम भी उम्मीद करते है कि कंपनी जल्द ही होम डिलीवरी सर्विस के बारे में गंभीरता से सोचे और लोगों को लंबी लाइन में लगने से सहुलियत हो।

यह भी पढ़े,

दुनिया पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें खासियत

मोटो एम और लेनेवो वाइब पी2 होंगे 8 नवंबर को लांच

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का नया कलर वेरिएंट लांच