यह ई कॉमर्स साइट लाई Interesting चैलेंज, मिल सकता है फ्री में फोन, जानिए कैसे
अमेजन और फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार ऑफर दे रही हैं। जहां एक तरफ अमेजन इंडिया नूबिया के स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट सुपरफोन चैलेंज लेकर आई है। इसके तहत यूजर्स को स्मार्टफोन फ्री में भी मिल सकता है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी बनाई गई हैं। तो चलिए आपको इन दोनों ऑफर्स की विस्तृत जानकारी दे देते हैं।
अमेजन इंडिया:Nubia Z17 Mini के 64 जीबी वेरिएंट पर 1,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद यह फोन 18,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Nubia M2 के 64 जीबी वेरिएंट पर 1,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 21,399 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा Nubia N1 Lite पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफ के बाद इस फोन को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nubia N2 को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Nubia M2 Lite को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Nubia Z11 के ग्रे कलर वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इसे 24,999 रुपये में खरीद जा सकता है।
फ्लिपकार्ट:
कंपनी ने The Superphone challenge शुरु किया है। इसके तहत 12 सुपरफोन्स पेश किए गए हैं। इस चैलेंज के तहत यूजर्स को इन फोन्स का चैलेंजर फोन अपने नजदीकी स्टोर से ढूंढना होगा। चलिए जानते हैं इस ऑफर की नियम व शर्ते:
क्या है शर्तें?
सबसे पहले अपने नजदीकी स्टोर से एक बजट फोन ढूंढना होगा। इसके बाद उसे 12 सुपरफोन्स से कंपेयर करना होगा। अगर आपके ढूंढे हुए फो नके 6 में से 4 फीचर सुपरफोन्स को टक्कर देते हैं तो फ्लिपकार्ट आपके फोन के पैसे का भुगतान करेगी।
ये हैं 12 सुपरफोन्स की लिस्ट:
इन 12 सुपरफोन्स में शाओमी रेडमी नोट 4 (32 जीबी, 64 जीबी वेरिएंट), पैनासोनिक रे मैक्स, मोटो ई4 प्लस, मोटो सी प्लस, माइक्रोमैक्स इवोक नोट, पैनासोनिक पी85, लेनोवो के5 नोट (32 जीबी, 64 जीबी वेरिएंट), लेनोवो के6 पावर और सैमसंग ऑन 5 शामिल है।
यह भी पढ़ें:
हाथ हिलाकर चुटकी में चार्ज करें अपना स्मार्टफोन, जानिए कैसे
हैकर्स ग्राहकों का डाटा चुराने के लिए कर रहे वाई-फाई का इस्तेमाल
गूगल ने जारी किया Android O का फाइनल डेवलपर प्रीव्यू, जानें फीचर्स