ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही सस्ते में फोन खरीदने का मौका, मिल रहा 12500 रुपये तक का ऑफर
अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर स्मार्टफोन्स को फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। जहां एक तरफ अमेजन इंडिया माइक्रोमैक्स, ओप्पो और वीवो के फोन्स पर ऑफर दे रहा है। वहीं, शॉपक्लूज भी आईवूमी, वनप्लस और स्वाइप जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है।
अमेजन पर मिल रहे ये ऑफर्स:Micromax Canvas Infinity को 29 फीसद डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 8,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है।
OPPO F3 की कीमत 20,900 रुपये है। इस फोन पर 10 फीसद की छूट दी जा रही है जिसके बाद यह फोन 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर करीब 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Vivo Y55s को 1,500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 13,490 रुपये है। इस फोन पर करीब 10,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
शॉपक्लूज पर मिल रहे ये ऑफर्स:
Swipe Elite Pro की कीमत 7,499 रुपये है। इस फोन पर 19 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन को 6,666 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर ग्राहक मोबिक्विक से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।
iVooMi Me2 को 1,201 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 3,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 5,000 रुपये है। अगर ग्राहक मोबिक्विक से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।
Oneplus 5 की कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन पर 13 फीसद की छूट दी जा रही है जिसके बाद यह फोन 29,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: