अमेजन ग्रेट इंडियन सेल हुई शुरु, मात्र 1550 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का यह स्मार्टफोन
अगर ग्राहक सिटीबैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें वेबसाइट से 10 फीसद और एप से 15 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन सेल शुरु हो चुकी है। ये सेल 14 मई तक चलेगी। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अगर आप अमेजन प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है। सेल में अमेजन प्राइम यूजर्स को कई एक्सक्लूजिव ऑफर दिए जाएंगे, जो नॉर्मल यूजर्स को नहीं मिलेंगे। प्राइम यूजर्स को एक से दो दिन के अंदर मुफ्त शिपिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही सभी डील्स बाकी यूजर्स से 30 मिनट पहले प्राइम यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी। इस मेंबरशिप को लेने के लिए यूजर्स को 499 रुपये प्रति वर्ष के देने होंगे। इसके अलावा अगर ग्राहक अमेजन पे से पेमेंट करते हैं तो उन्हें हर घंटे 1 लाख रुपये जीतने का भी मौका मिलेगा।
कई अन्य ऑफर्स भी हैं उपलब्ध:अगर ग्राहक सिटीबैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें वेबसाइट से 10 फीसद और एप से 15 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इस दौरान Samsung On5 Pro पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 5,690 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 1,550 रुपये में खरीदा जा सकता है। Moto G Plus, 4th Gen पर 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट समेत 7,612 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इस फोन को 3,887 रुपये में खरीदा जा सकता है। OnePlus 3 पर 1,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है। साथ ही इस पर 7,612 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोन को महज 19,387 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
OnePlus 5 ने Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे, परफॉर्मेंस के आधार पर हासिल सबसे बेस्ट स्कोर