फ्लिपकार्ट और अमेजन आजोयित करेंगी फेस्टिव सेल, जानें ऑफर डिटेल्स
फेस्टिव सीजन में यूजर्स को ई-कॉमर्स कंपनियां कई ऑफर्स दे रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सीजन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियां अपने नए ऑफर्स और डील्स लेकर आ रही हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया जल्द ही अपने बड़ी सेल का आयोजन करने जा रही हैं। इसी बीच अमेजन अपनी ग्रेट इंडिया सेल आयोजित करने की तैयारी कर रही है। यह सेल 9 अगस्त रात 12 बजे से शुरु होकर 12 अगस्त रात 11.59 बजे तक चलेगी। इस दौरान कई ऑफर्स दिए जाएंगे। तो चलिए आपको इस दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता देते हैं।
अमेजन सेल ऑफर्स:
अमेजन ग्राहकों को अमेजन पे बैलेंस डील्स ऑफर करेगा। जो ग्राहक 4 अगस्त से अपने अमेजन पे बैलेंस में पैसे जमा कराते हैं उन्हें 15 फीसद (अधिकतम 300 रुपये) का कैशबैक दिया जाएगा। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को एप के जरिए अतिरिक्त 15 फीसद और वेबसाइट के जरिए अतिरिक्त 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ गेम्स भी दिए जाएंगे जिसमें यूजर्स को कई ऑफर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह प्रोग्राम 7 और 8 अगस्त को एप पर लाइव किया जाएगा। इसके अलावा Apple, OnePlus, Samsung , UCB, Puma, Adidas, Wrangler, Titan, Marks & Spencer, American Tourister, Vero Moda, BPL, Micromax, TCL, Lenovo, HP, IFB, Bosch,D'Décor, McAfee और Kaspersky जैसे ब्रैंड्स पर शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे।
फ्लिपकार्ट और अमेजन आगे भी आयोजित करेंगे फेस्टिव सेल:
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन कंपनी सिंतबर में फेस्टिव सेल शुरु करने जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट की बात करें तो यह बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन करेगी। इसे सितंबर के मध्य में आयोजित किए जाने की खबर आ रही है। वहीं, अक्टूबर में अमेजन अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजित करेगी। बताया जा रहा है कि यह दोनों कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर ला सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
गूगल ने भारत के 1 लाख गांवों तक पहुंचाया इंटरनेट, प्रोग्राम से जुड़ी 25000 महिलाएं