अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 11 मई से होगी शुरु, मिलेगा एक लाख रुपये तक जीतने का मौका
इस दौरान स्मार्टफोन, एक्सेसरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ग्राहकों के लिए एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आई है। यह सेल 11 मई से शुरु होकर 14 मई तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, एक्सेसरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही सिटीबैंक कार्ड यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
किस प्रोडक्ट पर मिल रही है कितनी छूट?सैमसंग स्मार्टफोन्स पर 18 फीसद, मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर 40 फीसद और कूलपैड स्मार्टफोन्स पर 9 फीसद तक का ऑफ दिया जा रहा है। इसके साथ ही वनप्लस स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, अगर ग्राहक सिटी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें वेबसाइट से 10 फीसद और एप से 15 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही अमेजन प्रोडक्ट्स पर भी ऑफ दिया जा रहा है। किंडल पेपरव्हाइट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर यूजर अमेजन फायर टीवी स्टिक खरीदते हैं तो उन्हें 499 रुपये अमेजन पे बैलेंस कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा।
अमेजन पे द्वारा मिलेगा कैशबैक:
अगर ग्राहक अमेजन के जरिए पेमेंट करते हैं तो वो कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे। इसके जरिए ग्राहक को हर घंटे एक लाख रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि अमेजन जल्द ही ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेल से संबंधित नियम-शर्तों को लिस्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: