वनप्लस 3टी पर अमेजन दे रही 9000 रुपये से ज्यादा का ऑफर, जानें डिटेल्स
इस फोन पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया 9,110 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। वनप्लस ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह एक दमदार स्मार्टफोन है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा मौका है। इस फोन पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया 9,110 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने के बाद इस फोन को 20,889 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस 3टी के फीचर्स:इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसे एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स, 1 हफ्ते में 80000 प्री ऑर्डर
रिलायंस जियो यूजर्स की संख्या 108 मिलियन के पार, डाटा के मामले में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क