Move to Jagran APP

अमेजन इंडिया दे रहा Kindle पर बंपर डिस्काउंट, जानें क्यों है खास

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया All-New Kindle E-reader पर भारी डिस्काउंट दे रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 14 Apr 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
अमेजन इंडिया दे रहा Kindle पर बंपर डिस्काउंट, जानें क्यों है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आपको ई-बुक्स पढ़ने का शौक है तो शायद आप Kindle का भी इस्तेमाल करते होंगे। या हो सकता है कि आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हों। अगर आप नया Kindle खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। क्योंकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया All-New Kindle E-reader पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसकी वास्तविक कीमत 5,999 रुपये है। इसपर 1,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।

EMI ऑप्शन भी है उपलब्ध:

Kindle पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। ग्राहक इसे 446 रुपये की 12 EMI पर खरीद सकते हैं। यह ऑप्शन केवल एचडीएफसी, सिटी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, स्टैंडर्ड चार्टेड, कोटेक महिन्द्रा, एक्सिस और एचएसबीसी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर ही उपलब्ध है।

कैसे खरीदें?

इसके लिए यूजर को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद All-New Kindle E-reader - Black, 6" Glare-Free Touchscreen Display, Wi-Fi टाइप करना होगा। जो भी पहला ऑप्शन आए, उसपर क्लिक कर दें। यहां से इसे खरीदा जा सकता है। या फिर आप नीचे दिए लिंक पर भी जा सकते हैं।
http://www.amazon.in/dp/B0186FF45G?tag=a04df2-21

All-New Kindle E-reader की खासियत:

इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह ग्लेयर फ्री है तो इसमे स्ट्रैस फ्री होकर पढ़ा जा सकता है। इसमें हैंड बिल्ट टेक्स्ट भी दिए गए हैं। इसे आप हर तरह की लाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ई-रीडर को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें,

जियो और एयरटेल के बाद अब आइडिया लाएगा 70 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

एयरटेल ने रिलायंस जियो के खिलाफ छेड़ी जंग, शिकायत लेकर पहुंची TDSAT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे आधार पे सर्विस की शुरुआत, पेट्रोल पंप और दुकानों पर उंगली से होगी पेमेंट