Move to Jagran APP

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का तीसरा दिन, सैमसंग मोटो समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। यूजर्स के लिए कंपनी ने कई धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Oct 2016 10:44 AM (IST)
Hero Image

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। यूजर्स के लिए कंपनी ने कई धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, मैकबुक पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। जब भी यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये लाजमी है उनसे कुछ ऑफर्स छूट जाएं। ऐसे में हम आपको लिए कुछ स्मार्टफोन्स की डिल्स लेकर आएं हैं जिनपर अमेजन भारी डिस्काउंट दे रही है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज:

ऑफर: इस फोन पर 11 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 56900 रुपये है। ध्यान रहे की ये एक लिमिटेड ऑफर है।

फीचर्स: इसमें 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले पैनल है। दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है| इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच की बैटरी है और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी मेमोरी को 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

मोटो जी प्लस, 4 जेनरेशन (ब्लैक):

ऑफर: मई में लांच हुए इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 14999 रुपये है जो डिस्कउंट के बाद महज 11999 रुपये में दिया जा रहा है।

फीचर्स: ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें 3 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16एमपी का रियर कैमरा भी दिया गया है।

सैमसंग ऑन7 प्रो:

ऑफर: इस फोन को महज 9900 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन 11190 रुपये में लांच किया गया था। यानि इस फोन पर 1290 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फीचर्स: 5.5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन से यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

सोनी एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा डुअल (ग्रेफाइट ब्लैक):

ऑफर: ये फोन 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 27180 रुपये मे खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 29990 रुपये है।

फीचर्स: सोनी एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा 6 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश, एक्समोर आरएस सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि इस फोन की खासियत में से एक है। वहीं 21.5 एमपी का रियर दिया गया है जो ½.4 अपर्चर एक्समोर आरएस सेंसर, एचडीआर फोटो, हाईब्रिड ऑटोफोक्स और ऑटो सीन रेकग्नेशन से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन 64 बिट 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमटी6755 हेलियो पी10 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

लेनोवो वाइब के5:

ऑफर: इस फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लांचिंग के समय इस फोन की कमत 7499 रुपये है। ऑफर के बाद इस फोन को 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स: लेनोवो वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन में 5 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। हैंडसेट 5.1 लॉलीपॉप पर चलता हैं। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से (128 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लेनोवो वाइब के5 प्लस में 2750 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़े,

7999 रुपये वाला स्मार्टफोन 500 में खरीदने का मौका, हाईटेक फीचर्स से है लैस

खुशखबरी! महज 1 रुपये में आईडिया दे रही है अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा

अरे वाह! महज 49 रुपये में मिलेगा ब्रैंड न्यू iPhone7, जानें कैसे