शाओमी रेडमी 4ए की दूसरी सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर होगी शुरु, कीमत मात्र 5999 रुपये
रेडमी 4ए की दूसरी सेल आज 12 दोपहर बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु होगी
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने हाल ही में रेडमी 4ए हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन की दूसरी सेल आज 12 दोपहर बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु होगी। आपको बता दें कि रेडमी 4ए की पहली सेल में महज कुछ ही मिनटों में स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। भारतीय बाजार में शाओमी की रेडमी सीरिज सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन में शामिल है। इस कीमत में शाओमी के हैंडसेट को अभी तक बेस्ट माना जा रहा है। आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में फिर से बता देते हैं।
Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:
इसमें 5 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 5 करोड़ यूजर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
भारत में 5जी तकनीक के लिए एक मंच पर आए BSNL और नोकिया
स्नैपडील को हर महीने 3 करोड़ की बचत, जाने कैसे कर रहा ये कमाल