Windows को पीछे छोड़ Android बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम
विंडोज को मात देते हुए एंड्रायड दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है
नई दिल्ली। गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड ने माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज को पीछे छोड़ दिया है। स्टेट काउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज को मात देते हुए एंड्रायड दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है। मार्च में एंड्रायड ने अपने पास 37.93 फीसदी मार्केिट शेयर होने का दावा किया था। जबकि Windows का मार्केिट शेयर 37.91 फीसदी ही था। यानी एंड्रायड ने इस मामले में विंडोज को महज 0.02 फीसदी से मात दी है।
नए आंकड़े के मुताबिक, अब इंटरनेट चलाने के लिए लोग विंडोज ओएस से ज्यादा एंड्रायड का इस्तेमाल करते हैं। इस आंकड़े पर ध्यान दें तो एशिया में इंटरनेट चलाने वाले ज्यादातर लोग एंड्रायड यूज करते हैं। जबकि सिर्फ 29.2 फीसदी लोग ही विंडोज पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में इंटरनेट चलाने के लिए लोग एंड्रायड से ज्यादा विंडोज का इस्तेमाल करते हैं। स्टेट्स काउंटर के सीईओ ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘1980 से दुनिया भर में चली आ रही विंडोज की लीडरशिप इसके साथ ही खत्म हो चुकी है’।
एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS दुनिया का तीसरा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका मार्केिट शेयर 13.09 फीसद है। गौरतलब है कि स्टेट काउंटर का यह आंकड़ा हर महीने 2.5 मिलियन वेबसाइट्स पर 15 बिलियन पेज व्यू पर आधारित है। ये पहला ऐसा मौका है जब विंडोज को मात दी गई है। इस आंकड़े से यह साफ है कि लोग कंप्यूटर से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें,
Apple ने दिया Samsung को 70 लाख OLED स्क्रीन का ऑर्डर