एंड्रायड फाउंडर एंडी रुबिन का Essential स्मार्टफोन 30 मई को होगा पेश
एंडी रुबिन कोड सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जहां इस स्मार्टफोन के घोषणा की उम्मीद की जा रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रायड को-फाउंडर एंडी रुबिन 30 मई को कंपनी के एक नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाने की तैयारी में हैं। खबरों की मानें तो, इस नए स्मार्टफोन का नाम Essential हो सकता है। रुबिन ने मार्च महीने में एक बिना बेजेल वाले स्मार्टफोन का जिक्र किया था। लेकिन अभी तक इस स्मार्टफोन या कंपनी के बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
रुबिन 2015 से अपने खुद की नई स्मार्टफोन कंपनी के नए डिवाइस पर काम कर रहें है, ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है। 2017 के मार्च में रुबिन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये इस नए स्मार्टफोन के बारे में संकेत दिए थे, जो कि बेजेल-लेस स्मार्टफोन होगा।
Hi, welcome to our Twitter page. We're here to let you know something big is coming May 30th! Stay tuned...
— Essential (@essential) 25 May 2017
गुरुवार को, रुबिन ने एक बार फिर से अपने ट्विटर में इस पोस्ट को शेयर किया है जिससे इस बात के संकेत मिलते है कि जल्द ही कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही, Essential नाम की इस गुप्त कंपनी ने भी गुरुवार को पहली बार अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्विट करके बताया कि, “नमस्ते, हमारे ट्विटर पेज में आपका स्वागत है। यहाँ हम आपको ये बताने के लिए आये है कि 30 मई को हम कुछ बड़ा लाने वाले है! इसके लिए हमारे साथ बने रहें...”
यह भी पढ़ें:
Xiaomi Redmi Note 4 और Redmi 4A स्मार्टफोन प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध
रिलायंस जियो के आने से दूसरी कंपनियों में नहीं पैदा होगा नौकरियों का संकट