Move to Jagran APP

गूगल एंड्रायड O के यह खास फीचर बना देंगे आपके स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट

एंड्रायड O बैकग्राउंड एप्स पर कंट्रोल कर बेहतर बैटरी लाइफ देना, नोटिफिकेशन चैनल्स और एडेप्टिव आईकन्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sat, 20 May 2017 03:00 PM (IST)
Hero Image
गूगल एंड्रायड O के यह खास फीचर बना देंगे आपके स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल ने I/O 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में एंड्रायड O का बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है। एंड्रायड O के डेवलपर प्रीव्यू को Nexus 5X, Nexus 6P, Nexus Player, Pixel और Pixel XL के लिए मार्च के अंत में पेश किया गया था। बीटा वर्जन को भी इन्हीं हैंडसेट्स में जारी किया गया है। इसमें बैकग्राउंड एप्स पर कंट्रोल कर बेहतर बैटरी लाइफ देना, नोटिफिकेशन चैनल्स और एडेप्टिव आईकन्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यहां हम बताने जा रहें है गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ खास फीचर्स...

बैकग्राउंड एप्स पर कंट्रोल:

यह फीचर आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड एप्स पर कंट्रोल कर फोन को बेहतर बैटरी लाइफ देने में मदद करेगा। साथ ही फोन की इंटरैक्टिव परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएगा। गूगल ने ऑटोमेटिक लिमिट फीचर को शुरू किया है जिसमें स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में अपने आप शुरू होने वाले एप्स को भी रोका जा सकेगा। इसमें खासतौर पर इम्प्लिसिट ब्रॉडकास्ट, बैकग्राउंड सर्विस और अपने आप होने वाले लोकेशन अपडेट को रोकना शामिल है।

Picture-in-picture or PiP मोड:

इस फीचर के जरिए यूजर को यह फायदा होगा कि अगर आप वीडियो देख रहे हैं और उसी समय फोटो देखना चाहते हैं तो वीडियो बंद नहीं होगा। या वीडियो देखते समय चैट का रिप्लाई करते हैं तो भी वीडियो बंद नहीं होगा।

नोटिफिकेशन चैनल्स:

यूजर अपने मुताबिक फोन के नोटिफिकेशन को बदल सकता है। इसके जरिए अनचाहे चैनेल को ब्लॉक या बदल सकते हैं। इसमें नोटिफिकेशन के लिए एक नया UI और ग्रुप को भी शामिल किया गया है। इस फीचर से यूजर को नोटिफिकेशन देखने में काफी आसानी होगी।

वाई-फाई फीचर:

इस फीचर के साथ बिना इंटरनेट के ही वाई-फाई के जरिए दो डिवाइस आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगी। इसके अलावा इस फीचर के जरिए यूजर अपने आसपास के डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेगा।

ऑटोफिलिंग:

एंड्रायड O में खास ऑटोफिल फीचर दिया गया है जो आपके अकाउंट को लॉगइन करने में मदद करेगा। इसकी मदद से आपको बार-बार अपना एड्रेस और डिटेल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यूजर को बहुत सारे पासवर्ड याद नहीं रखने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें:

नोकिया के Classic फोन का Modern वर्जन 3310 आज से होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट