आईफोन के मुकाबले एंड्रायड स्मार्टफोन है ज्यादा विश्वसनीय: रिपोर्ट
एप्पल का स्मार्टफोन रखने की चाहत तो हर खास-आम आदमी रखता है| इसके पीछे का कारण यह भी है की इसे सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल की तरह भी देखा जाता है
नई दिल्ली| एप्पल का स्मार्टफोन रखने की चाहत तो हर खास-आम आदमी रखता है| इसके पीछे का कारण यह भी है की इसे सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल की तरह भी देखा जाता है| मध्यम वर्ग अगर आईफोन लेते भी हैं, तो उन्हें अपनी जरूरतों से कुछ कटौती जरूर करनी पड़ती है| लेकिन आईफोन से जुडी जो खबर हम आपको बताने वाले हैं वो पढ़ कर आईफोन को पसंद करने वालों के दिल को ठेस पहुंच सकती है| खबरों के मुताबिक एप्पल के आईफोन और आईपैड, एंड्रॉयड के मुकाबले कमजोर साबित हो रहे हैं| एक टेक्नोलॉजी ग्रूप की मानें तो एंड्रायड डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्पल ओएस के मुकाबले ज्यादा तेज है|
क्या कहती है रिपोर्ट?रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए एप्स ज्यादा क्रैश होते हैं, इसके साथ ही इनमें कनेक्शन प्रॉबलम और ओवर हीटिंग जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं| अध्ययन से पता चला है कि एप्पल के आईफोन 6 में सबसे ज्यादा परेशानियां आ रही है, वहीं आईफोन 5एस भी इससे बच नहीं पाया है|
क्या है आईफोन की सबसे बड़ी समस्या?
ओवर हीटिंग यानी डिवाइस का गर्म हो जाना आईफोन की सबसे बड़ी समस्या है| एप्पल के 15 प्रतिशत स्मार्टफोन में एप क्रैश हो रहे हैं और 11फीसदी स्मार्टफोन में हेडफोन से जुड़ी प्रॉबलम सामने आई हैं| सबसे ज्यादा क्रैश होने वाले एप में सबसे ऊपर फोटोशेयरिंग एप इंस्टाग्राम का नाम है| इसके अलावा स्नैपचैट एप के इस्तेमाल में भी दिक्कतें हैं|ओवर हीटिंग की वजह से कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं| इसके कारण फोन देर से चार्ज होता है, यहां तक की कभी-कभी फोन का स्क्रीन काला हो जाता है|