कोडिंग सीखना अग्रेंजी सीखने से ज्यादा जरुरी: टिम कुक
टिम कुक ने अंग्रेजी की बजाय कोडिंग को ज्यादा महत्व दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अंग्रेजी न पढ़कर कोडिंग सीखना ज्यादा पसंद करते
नई दिल्ली (जेएनएन)। एप्पल के सीईओ टीम कुक ने कहा है कि अगर आज वो 10 साल के होते और फ्रेंच स्कूल में पढ़ रहे होते तो वो अंग्रेजी की बजाय कोडिंग सिखना पसंद करते। यह बात उन्होंने फ्रेंच मीडिया आउटलेट को बताई हैं। कुक ने आगे कहा कि कोडिंग के जरिए कोई भी 7 बिलियन लोगों से अपनी भावनाओं को साझा कर सकता है। कुक ने एप्पल की प्रोग्रामिंग भाषा Swift के बारे में कहा कि यह सभी को सीखनी चाहिए।
इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिम कुक का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। टिम कुक ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के पतन की वजह भी बताई है। जानें क्या वजह:
ये है टिम कुक के बयान की वजह:टिम कुक ने बताया कि वो ऑफिस से लेकर घर तक लगभग हर काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस वॉयस असिस्टेंट (सिरी और गूगल असिस्टेंट) का इस्तेमाल करते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल खाने की रेसिपी से लेकर म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करने तक लगभग हर काम में किया जा सकता है। इस तरह की तकनीक ने यूजर्स के लिए कई कामों को आसान बना दिया गया है। टिम कुक ने बताया कि आने वाले समय में स्मार्ट तकनीक स्मार्टफोन के पतन का कारण बनेंगी। यूजर्स स्मार्टफोन की जगह इनका इस्तेमाल ज्यादा करने लगेंगे।
बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर नहीं पड़ेगा कोई असर:
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल में बढ़ोतरी से छोटे स्क्रीन वाले फोन्स पर प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन टिम कुक ने बताया कि इस स्थिति में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स पहले की ही तरह इसका इस्तेमाल जारी रखेंगे। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स पर गेमिंग और एडिटिंग काफी कारगर साबित हुई है। इन पर गेम खेलने के साथ-साथ फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है।
यह भी पढ़ें: