नहीं पड़ेंगी चार्जर और पावर बैंक की जरुरत, वाई फाई से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल एक ऐसी वायरलेस तकनीक पर काम कर रही है, जिसके जरिए वायरलेस वाई-फाई राउटर से स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। क्या आपने कभी सोचा है कि आपका स्मार्टफोन वाई-फाई राउटर से चार्ज हो सकता है? रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल एक ऐसी वायरलेस तकनीक पर काम कर रही है, जिसके जरिए वायरलेस वाई-फाई राउटर से स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकेगा। हाल ही में चल रही वायरलेस चार्जिंग का मतलब फोन को डॉक में लगाकर चार्ज करना है, जिसे सॉकेट से कनेक्ट किया जाता है।
एप्पल ने किया पेटेंट के लिए आवेदन:
कंपनी ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में डुअल फ्रिक्वेंसी के साथ वायरलेस चार्जिंग एंड कम्यूनिकेशन सिस्टम के पेटेंट के लिए 27 अप्रैल 2017 को आवेदन किया था। आपको बता दें कि यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए डाटा कम्यूनिकेशन के लिए डेडिकेटेड फ्रिक्वेंसी पर पावर का आदान-प्रदान किया जा सकता है। इसमें दिए गए पैच ऐंटेना को माइक्रोवेव फ्रिक्वेंसी पर वायरलेस पावर ट्रांसफर के लिए या मिलिमीटर वेव कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो कंपनी इस तकनीक को आईफोन 8 के साथ लॉन्च नहीं करेगी। इसे लॉन्च करने में अभी कुछ समय लग सकता है। साथ ही यह भी सुननने में आ रहा है कि कंपनी अगले कुछ सालों में इस तकनीक को अपने प्रोडेक्ट्स में इंटीग्रेट करेगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा है। वहीं, हाल ही में आईफोन 8 एक डायग्राम लीक हुआ था। इसमें वायरलेस पैड को जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Jio Effect, ट्राई ने फ्री प्रमोशनल ऑफर के लिए की नए नियमों की शुरुआत