Move to Jagran APP

सस्ते हुए आईफोन: GST का असर, एप्पल ने 7.5 फीसद तक घटाए दाम

जीएसटी के लागू होने के बाद एप्पल ने भारत में अपने तमाम प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती की है।

By Shubham ShankdharEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 04:24 PM (IST)
Hero Image
सस्ते हुए आईफोन: GST का असर, एप्पल ने 7.5 फीसद तक घटाए दाम
नई दिल्ली(जेएनएन)| GST के मद्देनजर एप्पल ने 1 जुलाई से आईफोन के सभी मॉडल्स की रिटेल कीमतों में 4 से 7.5 फीसद की कटौती कर दी है| कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार आईफोन 7 प्लस 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट जो पहले 92000 रुपये में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था, अब इसकी कीमत घटकर 85,400 रुपये हो गई है| वहीं, आईफोन 6s के 32 GB शुरूआती वैरिएंट की कीमत 6.2 फीसद घटकर 46,900 रुपये रह गई है| इसी के साथ आईफोन एसई के भारत में निर्माण के बाद इसकी कीमत 4 फीसद तक घट गई है| अब इसके 32GB मॉडल की कीमत घटकर 26000 रुपये हो गई है| पहले इसकी कीमत 27,200 रुपये थी| इसका 128GB वैरिएंट 6 फीसद कम कीमत के साथ 35000 रुपये में आएगा|

आईपैड की कीमतों में की कटौती
आईफोन के आलावा कंपनी ने आईपैड, मैक और एप्पल वॉच की कीमतों में भी कटौती की है| इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार- आईफोन की ओवरऑल टैक्स प्रक्रिया उच्च थी| अब GST के 12 फीसद रेट और कस्टम ड्यूटी मिला कर भी अगला टैक्स उससे कम ही होगा जो जुलाई 1 से पहले भरा जाता रहा है| इसी का परिणाम है की कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है| कंपनी के कीमतों में कटौती के निर्णय के बारे में एक स्त्रोत के अनुसार अभी बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई गई है, अन्यथा कीमतों में और कटौती की सम्भावना थी|

कटौती से कंपनी को फायदा
कीमतें कम करने के कंपनी के इस निर्णय से भारतीय मार्किट और उपभोक्ताओं में आईफोन की ओर आकर्षण और बढ़ेगा| इस कटौती से एप्पल को भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में अपना शेयर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी| एप्पल भारत को आईफोन के लिए बहुत महत्व्पूर्ण मार्किट मानता है| कंपनी ने आईफोन एसई का निर्माण बेंगलुरु में पिछले महीने से शुरू किया है