Move to Jagran APP

एप्पल जल्द ही भारत में खोलेगा अपना पहला ऑनलाइन स्टोर

एप्पल इस साल के आखिरी तक भारत में ऑनलाइन स्टोर खोल सकती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 01 May 2017 08:29 PM (IST)
Hero Image
एप्पल जल्द ही भारत में खोलेगा अपना पहला ऑनलाइन स्टोर

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल भारत में मेक इन इंडिया के तहत ऑफलाइन स्टोर से पहले ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो कंपनी इस साल के आखिरी तक भारत में ऑनलाइन स्टोर खोल सकती है। इस स्टोर की शुरुआत आईफोन एसई की बिक्री से होगी, जिसे भारत में बनाया जाएगा। जैसे ही कंपनी दूसरे मॉडल्स की लोकल प्रोडक्शन को शुरू करेगी तो इसके बाद ऑनलाइन स्टोर को बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी जून 2017 तक बेंगलुरु में आईफोन की असेंबलिंग शुरू करने की तैयारी में है।

कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो उन्हें भारत में ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए एफडीआई ने मंजूरी नहीं लेनी पड़ेगी। क्योंकि भारत सरकार ने कंपनी को इस बात की इजाजत पहले ही दे रखी है। सरकार ने कहा है कि जिन भी मॉडल्स का उत्पादन स्थानीय स्तर पर किया जाता है, कंपनी उसकी बिक्री सीधे ऑनलाइन कर सकती है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी दिवाली से पहले ऑनलाइन स्टोर शुरु करेगी।

वहीं, इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, एप्पल कर्नाटक में बन रहे प्लांट से हर साल 3 4 लाख आईफोन तैयार करेगा। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग का अनुभव लेना चाहती है। सूत्रों की मानें तो, “यह भारत में एप्पल का पहला वेंचर है। कंपनी ने जो डिमांड्स की हैं, वह भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की उनकी योजना का हिस्सा हैं”। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के जरिए मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।