Move to Jagran APP

WWDC 2017: एप्पल के iOS 11, मैकबुक, स्मार्ट वॉच और icloud में मिलेंगी कई खूबियां

वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) 2017 इवेंट शुरु हो चुका है। इस दौरान टिम कुक ने कई अहम घोषणाएं की हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 06 Jun 2017 04:13 PM (IST)
Hero Image
WWDC 2017: एप्पल के iOS 11, मैकबुक, स्मार्ट वॉच और icloud में मिलेंगी कई खूबियां

नई दिल्ली (जेएनएन)। एप्पल की सालाना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) 2017 सोमवार से कैलिफोर्निया की सिटी सैन जोस में शुरू हुई। ये 9 जून तक चलेगी। एप्पल ने अपने अगली पीढ़ी का ऑपरेटिंग सिस्टम मैक ओएस पेश किया जिसका नाम 'हाई सिएरा' दिया है। ये एप्पल के कंप्यूटर्स के लिए होगा जो इससे पहले के सभी ओएस से ज्यादा बेहतर होने का दावा किया है। इससे पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पहले दिन इवेंट की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले 15 साल से हम यहां आ रहे हैं और इस बार कंपनी 6 बड़ी घोषणा करेगी।

ये प्रोडक्ट लाने की घोषणा पहले ही दिन आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, नए आई मैक और मैकबुक, एप्पल वॉच, एप्पल एप स्टोर और एप्पल  प्ले प्लेटफॉर्म लाकर डिजिटल दुनिया को बदलने का दावा किया है।नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11 में एप ड्रॉवर नाम का नया फंक्शन है जिससे यूजर किसी भी एप को जल्द एक्सेस कर सकता है। इसे आई क्लाउड के साथ इंटीग्रेट किया गया है साथ ही सिरी प्लेटफॉर्म में नई विजुअल इंटरफेस जोड़ा गया है। इसमें ट्रांसलेशन का भी नया फीचर है।

नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सिरी को ज्यादा प्रोएक्टिव बनाया गया है। इसे एप्पल वॉच में यूज करते हुए नए डिजाइन के साथ वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है। कार्टून कैरेक्टर के साथ वॉच एप्पल की नई डिजाइन वॉच अब डिज्नी कार्टून कैरेक्टर मिकी और मिनी के साथ भी मिलेगी। एप्पल वॉच और बाकी वियरेबल डिवाइसेज के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा। इसे वॉच ओएस-4 कहा जाएगा।  

यह भी पढ़ें:

WWDC17 Update: सीरी हुई पहले से ज्यादा स्मार्ट, आपकी भाषा में देगी जवाब

चीन ने किया 25 करोड़ कंप्यूटर्स पर साइबर अटैक, प्रभावित होने वाले देशों में भारत टॉप पर

भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार