सस्ता हुआ एपल का नया iPhone 6s, 62,000 रुपये में 128GB वैरिएंट
नये iPhones की कीमत में दूसरी बार बड़ी कटौती की गयी है, एपल के iPhone 6s का 128GB वैरिएंट अमेजन पर 62,000 रुपये में उपलब्ध है यानि करीब 2000 रुपये कम कीमत पर।
By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 23 Jan 2016 05:01 PM (IST)
एपल के iPhone 6s की कीमत में बड़ी कटौती की गयी है। स्मार्टफोन का 128GB वैरिएंट अमेजन पर 62,000 रुपये में उपलब्ध है यानि करीब 2000 रुपये कम कीमत पर। iPhone 6s के 16GB वर्जन को 62,000 रुपये की कीमत के साथ लांच किया गया था। अमेजन iPhone 6s के बेसिक मॉडल को 46,199 रुपये की कीमत पर बेच रहा है।
अभी फ्लिपकार्ट पर iPhone 6s का 128 GB वैरिएंट 74,795 रुपये में है और स्नैपडील पर 73,900 रुपये में उपलब्ध है वहीं Paytm पर प्रोमो कोड के साथ्ा 128GB मॉडल को 62,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसके जरिए 10,000 रुपये का कैशबैक हो सकता है। नये iPhones की कीमत में यह दूसरी बड़ी कटौती है। Apple iPhone 6s में 4.7 इंच का डिस्प्ले, 64-बिट A9 प्रोसेसर, M9 मोशन को प्रोसेसर और 2GB का रैम लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कीमती है iPhone का गूगल सर्च इंजन, गूगल ने चुकाई है कीमत कनेक्टीविटी के लिए इसमें NFC, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ का सपोर्ट है। 1,710 mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3D टच लगा है।