भारतीयों के लिए सस्ता हो सकता है आईफोन!
तथ्यों पर गौर किया जाए तो अगर आईफोन भारत में बनने लगेंगे तो भारतीयों के लिए फोन की कीमत कम होने के आसार जताए जा सकते हैं
नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| क्या एप्पल भारत में आईफोन बनाएगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम कुक से इस साल के शुरआत में यही प्रश्न पूछा था| उस समय टीम कुक कोई जवाब देने के लिए शायद तैयार नहीं थे| पर टीम कुक ने मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Foxconn Technology Group को भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाएं तलाशने को कहा था| तथ्यों पर गौर किया जाए तो अगर आईफोन भारत में बनने लगेंगे तो भारतीयों के लिए फोन की कीमत कम होने के आसार जताए जा सकते हैं| 2016 जनवरी-मार्च तिमाही पर नजर डालें तो पूरी दुनिया में एप्पल के रेवेन्यू में 13 फीसदी की गिरावट आयी थी| दूसरी तिमाही में भी एप्पल को 14.6 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा था| दूसरे देशों के मुकाबले भारत ही एप्पल के लिए एक ऐसा उभरता तारा साबित हुआ जहां आईफोन की सेल्स में 51 प्रतिशत का इजाफा देखा गया| टीम कुक के कथानुसार भारत एप्पल के लिए सबसे तेजी से बढ़ते हुए मार्केट में से एक है| इससे यह तो साफ होता है की लोगों में एप्पल ब्रैंड को लेकर रुचि बढ़ी है|
लोकल मैन्युफैक्चरिंग से न केवल भारतीयों को एप्पल के प्रोडक्ट्स जल्दी मिलेंगे, साथ ही इसकी कीमतों में गिरावट आने के आसार कहे जा सकते हैं| हालांकि इस सेट-अप में दो से तीन सालों का समय लग सकता है| इसके लिए सबसे पहला कदम फोन को भारत में असेम्बल करवाना होगा| टीम कुक ने कई बार ये कहा है की भारत एप्पल के लिए एक अच्छा मार्किट है| भारत में फोन निर्माण का एक दूसरा कारण यह भी है की देश में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए ड्यूटी स्ट्रक्चर अब बदल चुका है, जिसका मतलब है की अगर डिवाइसेस भारत में ही निर्मित होंगी तो वो आयत से कई गुना सस्ती पड़ेंगी|
हालांकि अभी इस प्लान का समय घोषित नहीं किया गया है, पर टीम कुक की भारत में अपने मार्किट को लेकर दिलचस्पी से यह साफ है की वह एप्पल के प्रोडक्ट्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर प्लान कर रहे हैं| इसे मंजिल तक पहुंचाने में हालांकि काफी समय लग सकता है, पर ऐसा होने पर निश्चित तौर पर यह भारतीयों (Buyer) और कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा|
नोट: एप्पल इवेंट की लाइव अप्डेट्स के लिए आज रात जागरण से जुड़े रहें|
यह भी पढ़े,
रिलायंस जिओ प्लान्स नहीं रहेंगे सबसे सस्ते, न्यूनतम टैरिफ प्लान्स लाकर बीएसएनएल देगा कड़ी टक्कर
आज लांच होगा एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, जानें अब तक की डिटेल्स
रिलायंस ब्रॉडबैंड की छप्परफाड़ स्पीड, मिलेगी 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड