89000 रु वाला आईफोन X बनने में लगते हैं मात्र इतने रुपये, जानें असली लागत
क्या आपको पता है भारत में लगभग 90000 रुपये की कीमत में आने वाला आईफोन कितने रुपये में बन जाता है? जानें इस पोस्ट में
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 23 Sep 2017 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली| 12 सितम्बर को एप्पल ने आईफोन X को 999 डॉलर की कीमत में पेश किया था| लेकिन क्या आपको पता है, भारत में लगभग 90000 रुपये की कीमत में आने वाला आईफोन कितने रुपये में बन जाता है? जीएसएमएरीना की एक खबर के मुताबिक चीन में इंडस्ट्री के जानकारों ने जांच-पड़ताल की कि आईफोन X के हर एक पार्ट की कितनी लागत लगती है| उन्होंने आईफोन X कि कुल लागत का पता किया| आपको जान के हैरानी होगी की आईफोन X कि कुल लागत 412.75 डॉलर यानि लगभग 35000 रुपये है| यानि कि इसकी असल कीमत रिटेल कीमत से 60 फीसद कम है|
क्या है आईफोन X के पार्ट्स की कीमत आईफोन X में सबसे महंगा पार्ट इसका डिस्प्ले है | सैमसंग द्वारा बनाया गया इसका 5.8 इंच OLED पैनल 80 डॉलर का है| इसके डिस्प्ले की कीमत किसी भी अन्य पार्ट से कई ज्यादा महंगी है| 256GB के लिए इसकी NAND मैमोरी की कीमत 45 डॉलर है| वहीं, रैम की कीमत इसकी आधी, यानि सिर्फ 24 डॉलर है|
एप्पल ने अपने नए आईफोन में बायोनिक चिपसेट की घोषणा की थी| इसे TSMC द्वारा उनकी 10nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है| इसके एक चिपसेट की कीमत 26 डॉलर है| इस पर इस्तेमाल किए गए क्वालकॉम के मॉडेम की कीमत 18 डॉलर और उससे अधिक है|
एप्पल आईफोन X प्रोडक्शन की लागत लगभग 412.75 डॉलर आंकी गई है| इसका 3D सेंसर भी महंगा है| इसकी कीमत 25 डॉलर है| इसे फ्रंट पैनल के ग्लास के पीछे लगाया गया है, जो 18 डॉलर का है|सभी पार्ट्स की लागत को जोड़ा जाए तो आईफोन के इस मॉडल की कीमत एन्ड प्राइज जितनी ज्यादा नहीं होगी| लेकिन इस कीमत में मैन्युफैक्चरिंग, लोजिस्टिक्स और R&D की कीमत जुडी हुई नहीं है| बता दें, आईफोन X 27 अक्टूबर से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा| इसकी शिपिंग 3 नवंबर से शुरू होगी|
यह भी पढ़ें:
नोकिया 6 को टक्कर देते हैं ये स्माटफोन्स, डालें इस लिस्ट पर एक नजरमाइक्रोमैक्स और लावा के साथ पार्टनरशिप में बीएसएनएल ला सकती है 2000 रुपये का फीचर फोनमोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट