भारत में होगी एप्पल के फोन की मैन्यूफैक्चरिंग: रिपोर्ट
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बनाने के लिए अवसर तलाश रही है
नई दिल्ली (रायटर)। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बनाने के लिए अवसर तलाश रही है। इस संबंध में कंपनी की सरकार से बातचीत चल रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल यानि डब्ल्यूएसजे की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसके मुताबिक, एप्पल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार में पहुंच बढ़ाने के इरादे से ऐसा करना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया पहल के जरिये देश में टेक्नोलॉजी मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने जून में विदेशी रिटेलर्स को उनके स्टोरों में बेचे जाने वाले सामानों में 30 फीसद स्थानीय स्तर पर खरीदे जाने के नियम से तीन साल के लिए छूट दी है। एप्पल इस पहल का लाभ उठाना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी ने नवंबर में भारत सरकार को इस बारे में पत्र लिखा है। डब्ल्यूएसजे की इस रिपोर्ट पर फिलहाल सरकारी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। एप्पल के लिए फोन बनाने वाली फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगा चुकी है।