एप्पल आईफोन 6एस, 6एस प्लस, एसई के दामों में हुई 22000 रुपये की कटौती
एप्पल आईफोन का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने भारत में एप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस (128जीबी) के दामों में भारी कटौती हुई है
नई दिल्ली। एप्पल आईफोन का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने भारत में एप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस (128जीबी) के दामों में भारी कटौती की है। आपको बता दें कि आईफोन 6एस और 6एस प्लस के दामों में 22,000 रुपये तक कटौती का ऐलान किया गया है। आईफोन 6 एस की कीमत 92,000 रुपये थी जो अब 70,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 6एस की कीमत 82,000 रुपये थी जो अब 60,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आईफोन एसई की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन की वास्तिवक कीमत 49,000 रुपये थी जिसे अब 44,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इन कटौतियों के बाद आईफोन 6एस की कीमत 50,000 रुपये और आईफोन 6एस प्लस की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होगी। ये कीमत इनके 32 जीबी मॉडल की हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस दोनों फोन्स के 16 जीबी स्टोरेज मॉडल हटाने का फैसला किया है।
एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के मुख्य फीचर्स:
ये दोनों ही फोन 3डी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये फोन्स 64-बिट ए9 चिपसेट प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
हाल ही में कंपनी ने दो नए फोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लांच किए हैं। इन्हें भारत में 7 अक्टूबर को लांच किया जाएगा। ये दोनों फोन्स 32जीबी की स्टोरेज से शुरु होंगे।
यह भी पढ़े,
अब बिना 1 रुपया भी अधिक खर्च किए खरीद सकते हैं ईएमआई पर स्मार्टफोन
12000 रुपये का लीईईको का ये फोन मिल सकता है 2000 रुपये में, जानें क्या है ऑफर
बड़ी खबर: एपल आईफोन 7 प्लस का पहला स्टॉक खत्म, स्टोर्स पर भी मिलेगा लिमिटेड स्टॉक